मिस्टर बजाज की पत्नी बनीं प्रेरणा, बिपाशा बसु ने बताया कैसा हो ब्राइडल लुक

टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में हाई- वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. प्रेरणा और मिस्टर बजाज की शादी हो गई है. 

Advertisement
एरिका फर्नांडिस एरिका फर्नांडिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में हाई- वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) और मिस्टर बजाज (करण सिंह ग्रोवर) की शादी हो गई है. शादी में प्रेरणा बंगाली ब्राइड के लुक में नजर आईं. लाल लहंगा और हैवी ज्वैलरी में एरिका बेहद खूबसूरत दिखीं. लेकिन क्या आप जानते हैं एरिका का ये लुक किसने सजेस्ट किया था. एरिका का ये लुक किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने सजेस्ट किया था.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स ने एरिका को करण सिंह ग्रोवर की रियल लाइफ पत्नी यानी बिपाशा बसु के ब्राइडल लुक जैसा तैयार करने के बारे में प्लान किया था. लेकिन बिपाशा बसु ने इसमें थोड़ा बदलाव किया और अपने कुछ स्टाइलिश टिप्स शेयर किए. उन्होंने बंगाली ब्राइड का लुक कैसा हो ये सजेस्ट किया.

शो में आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि मिस्टर बजाज और प्रेरणा शादी के बाद हनीमून के लिए स्वि‍टजरलैंड जाएंगे. वहीं प्रेरणा की शादी की खबर से अनुराग (पार्थ समथान) का दिल टूट जाएगा. वहीं वो अपनी मौत की अफवाह फैलाकर मिस्टर बजाज से बदला लेने के लिए स्वि‍टजरलैंड पहुंच जाएगा.

स्वि‍टजरलैंड में अनुराग और प्रेरणा का आमना-सामना होगा. जहां अनुराग प्रेरणा से जानना चाहेगा कि आखिर प्रेरणा ने उसके साथ ऐसा क्यों किया. लेकिन प्रेरणा उसके साथ रूडली बिहेव करेगी ताकि अनुराग प्ररेणा से नफरत कर सके.

Advertisement

बता दें कि शो को दिलचस्प बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को ये प्लॉट पसंद नहीं आ रहा है. फैंस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा कि प्रेरणा लाचार होकर मिस्टर बजाज की शर्त मान रही है. ट्विटर पर यूजर्स का कहना है कि प्रेरणा को मजबूती के साथ मिस्टर बजाज को दो टूक जवाब देना चाहिए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement