सोशल मीडिया पर ट्रेंड किए कार्तिक आर्यन, वजह बने पीएम मोदी, शहनाज गिल

इस सयम सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ट्रेंड कर रहे हैं. ये जब कार्तिक ने देखा तो वे काफी खुश हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात पर खुशी जाहिर की है.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी एक्टिंग से तो सभी का दिल जीतते ही है, लेकिन उनका मस्ती भरा अंदाज भी सभी को हंसने पर मजबूर करता है. कार्तिक सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. हर मौके पर उनका कुछ ना कुछ पोस्ट वायरल तो हो ही जाता है. अब इस बार जब फिर सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ट्रेंड किया, तो एक्टर काफी खुश हो गए हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन किए ट्रेंड

इस सयम सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ट्रेंड कर रहे हैं. ये जब कार्तिक ने देखा तो वे काफी खुश हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात पर खुशी जाहिर की है. अपने ही अंदाज में कार्तिक ट्वीट कर लिखते हैं- कुछ भी कहो, कार्तिक आर्यन ट्रेंड देख के मजा तो बहुत आता है. अब कार्तिक की पोस्ट तो वायरल रहती ही हैं, उनका ये ट्वीट भी सभी को पसंद आ गया है.

वैसे इस समय कार्तिक सोशल मीडिया पर दो वजहों से ट्रेंड कर रहे हैं. एक तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले एक फोटो शेयर की थी. वहीं दूसरी वजह है उनका शहनाज गिल की पोस्ट पर रिएक्ट करना. जब मंगलवार को पीएम मोदी देश के नाम संबोधन करने जा रहे थे, उससे कुछ समय पहले ही कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक फनी फोटो शेयर की थी. कार्तिक अपने माता-पिता का आर्शीवाद ले रहे थे और उनकी मां उन्हें प्रसाद खिला रही थीं. उस फोटो को देख हर कोई हंसने को मजबूर हुआ था.

Advertisement

शहनाज गिल की पोस्ट पर किया रिएक्ट

वहीं कार्तिक आर्यन ने पहली बार शहनाज गिल की पोस्ट पर भी रिएक्ट किया था. दरअसल शहनाज ने एक फोटो शेयर कर कैप्शन दिया था कि सभी की इज्जत करनी चाहिए. शहनाज की पोस्ट पर कार्तिक ने रिएक्ट करते हुए पूछा था- उसको भी जिसने सबसे पहले चमगादड़ को खाया था?. अब कार्तिक का यूं शहनाज की पोस्ट पर रिएक्ट करना सभी को पसंद आ गया. सोशल मीडिया पर शहनाज के फैन्स ने कार्तिक की जमकर तारीफ की. अब इन्हीं दो वजहों से कार्तिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

साइबर फ्रॉड का खतरा मंडराया, फ्री वेबसाइट्स पर भूलकर भी ना देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

बेटी इरा के लाइव वर्कआउट सेशन के बीच आए आमिर खान, ट्रेनर से की मजेदार बातें

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. कार्तिक फिल्म दोस्ताना 2 भी मेन रोल निभा रहे हैं. एक्टर की दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बनता हुआ दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement