कार्तिक आर्यन अपने बयान को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते हैं. पिछली बार फिल्म पति पत्नी और वो के अपने मोनोलॉग में मैरिटल रेप के बारे में बोलने पर कार्तिक की जमकर निंदा हुई थी तो अब उन्होंने फिर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे वो मुश्किल में फंस गए हैं. ऐसा असल में कार्तिक के एक बयान को लेकर हुआ है.
कार्तिक आर्यन अपनी को-स्टार सारा अली खान के साथ फिल्म लव आज कल का प्रमोशन कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने रेडियो सिटी से बात की. इंटरव्यू के लिए पहुंचे कार्तिक ने एक सवाल के जवाब में आयुष्मान खुराना से अपनी फिल्मों की तुलना की. ऐसे में कार्तिक ने कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
ये क्या कह गए कार्तिक
कार्तिक ने कहा, 'ऐसा बहुत होता है कि आयुष्मान खुराना ऐसे आदमियों पर फिल्म बनाते हैं जिनमें डिफेक्ट हो जबकि मैं ऐसी फिल्में करता हूं, जिनमें महिलाओं में डिफेक्ट होता है.' कार्तिक की ये बात सुनकर उनके साथ आई सारा अली खान सही में कंफ्यूज नजर आईं. कार्तिक ने बताया कि उन्होंने प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में की हैं. इसपर सारा ने उनसे पूछा कि उनके लव आज कल के किरदार जोई में क्या डिफेक्ट है? कार्तिक ने इसके जवाब में अपने गाने को याद कर कहा, 'हां मैं गलत.'
सारा तो कार्तिक की बात पर उन्हें फटकार नहीं लगा पाईं लेकिन कार्तिक आर्यन को ट्विटर से खूब खरी-खरी सुनने को मिल रही हैं. एक यूजर ने कहा क्या मैं तुम्हें मुक्का मार सकती हूं? इसके अलावा एक और यूजर ने कहा तुम इकलौते हो जिसमें डिफेक्ट है और ये दिखता है.
रणवीर सिंह संग वेकेशन पर दीपिका, फोटो शेयर कर लिखा स्पेशल मैसेज
पटौदी परिवार की परंपरा निभाएंगे तैमूर अली खान, जाएंगे बोर्डिंग स्कूल?
कार्तिक हुए निराश
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म लुका चुप्पी और पति पत्नी और वो के 100 करोड़ क्लब में एंट्री ना करने पर निराशा भी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि उनकी ये दोनों फिल्में 100 कमाई नहीं कर पाईं और ये बात उन्हें खाए जा रही है. इसके अलावा कार्तिक ने कहा कि पति पत्नी और वो की कहानी काफी अच्छी थी और उसका 100 करोड़ कमाना जरूरी था, जो नहीं हुआ.
aajtak.in