अवॉर्ड शो में कार्तिक आर्यन-सारा अली खान ने किया एक दूसरे को इग्नोर, क्या बढ़ रही हैं दूरियां?

लगता है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आए.

Advertisement
कार्तिक आर्यन संग सारा अली खान कार्तिक आर्यन संग सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के बीच अफेयर की खबरें काफी समय से मीडिया में चल रही हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले दोनों के बीच दूरियों की खबरें भी आने लगी हैं. ज्यादा दिन नहीं बीते जब दोनों कलाकारों ने इम्तियाज अली की फिल्म आजकल की शूटिंग खत्म की थी. इस दौरान सारा ने एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अब कार्तिक को मिस करेंगीं. यही नहीं सारा के बर्थडे पर भी कार्तिक उनके साथ बैंकॉक गए थे.

Advertisement

मगर अचानक से ही दोनों के बीच दरार की खबरें सामने आ रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में कार्तिक और सारा ने एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की थी जहां दोनों ने एक-दूसरे को इग्नोर किया.

मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान बॉलीवुड के कई सारे कलाकारों ने शिरकत की. इस दौरान कार्तिक और सारा भी नजर आए. सूत्र की मानें तो दोनों ने एक-दूसरे को पूरी तरह से इग्नोर किया. यहां तक कि दोनों कलाकार एक दूसरे से काफी दूर भी बैठे. इससे माना जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

हालांकि ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा. क्योंकि कुछ समय में ही दोनों की अपकमिंग फिल्म आज कल रिलीज भी होगी. अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है मगर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मूवी 2020 में रिलीज की जाएगी. अगर ऐसा होता है तो फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों का सामना फिर से होगा. अब देखने वाली बात ये होगी कि दोनों की बॉन्डिंग इस दौरान कैसी होती है. फिलहाल इस बारे में तो कुछ भी पता नहीं चला है कि दोनों स्टार्स के बीच इस कोल्ड वॉर की आखिर वजह क्या है.  

Advertisement

रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में

इस फिल्म की बात करें तो ये साल 2009 में आई इम्तियाज अली के ही निर्देशन में बनी फिल्म लव आज कल का सीक्वल है. फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे, जबकी ऋषि कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया था. फिल्म आजकल में रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement