कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के बीच अफेयर की खबरें काफी समय से मीडिया में चल रही हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले दोनों के बीच दूरियों की खबरें भी आने लगी हैं. ज्यादा दिन नहीं बीते जब दोनों कलाकारों ने इम्तियाज अली की फिल्म आजकल की शूटिंग खत्म की थी. इस दौरान सारा ने एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अब कार्तिक को मिस करेंगीं. यही नहीं सारा के बर्थडे पर भी कार्तिक उनके साथ बैंकॉक गए थे.
मगर अचानक से ही दोनों के बीच दरार की खबरें सामने आ रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में कार्तिक और सारा ने एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की थी जहां दोनों ने एक-दूसरे को इग्नोर किया.
मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान बॉलीवुड के कई सारे कलाकारों ने शिरकत की. इस दौरान कार्तिक और सारा भी नजर आए. सूत्र की मानें तो दोनों ने एक-दूसरे को पूरी तरह से इग्नोर किया. यहां तक कि दोनों कलाकार एक दूसरे से काफी दूर भी बैठे. इससे माना जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
हालांकि ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा. क्योंकि कुछ समय में ही दोनों की अपकमिंग फिल्म आज कल रिलीज भी होगी. अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है मगर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मूवी 2020 में रिलीज की जाएगी. अगर ऐसा होता है तो फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों का सामना फिर से होगा. अब देखने वाली बात ये होगी कि दोनों की बॉन्डिंग इस दौरान कैसी होती है. फिलहाल इस बारे में तो कुछ भी पता नहीं चला है कि दोनों स्टार्स के बीच इस कोल्ड वॉर की आखिर वजह क्या है.
रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में
इस फिल्म की बात करें तो ये साल 2009 में आई इम्तियाज अली के ही निर्देशन में बनी फिल्म लव आज कल का सीक्वल है. फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे, जबकी ऋषि कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया था. फिल्म आजकल में रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आएंगे.
aajtak.in