पति पत्नी और वो: कल होगा 'धीमे-धीमे' गाना रिलीज, सामने आया टीजर

कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने जा रहे हैं. कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो के गाने का टीजर जारी कर दिया गया है.

Advertisement
पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज होगी पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज होगी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने जा रहे हैं. कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो के गाने का टीजर जारी कर दिया गया है.

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में है. वहीं इस फिल्म का गाना 'धीमे-धीमे' कल रिलीज होने वाला है. ये गाना इन्हीं तीनों पर फिल्माया गया है. गाने के टीजर में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन कभी मूंछों के साथ एक घरेलू व्यक्ति के लुक में दिखाई देते हैं तो कभी बिना मूंछों के यंग और कूल लुक में नजर आते हैं.

Advertisement

ट्रेलर हो चुका है रिलीज

कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. फिल्म का ट्रेलर फिल्म के टाइटल 'पति पत्नी और वो' को भी पूरी तरह समझाने में मदद करता है. दरअसल, ये फिल्म एक ऐसे इंसान पर आधारित है जिसकी शादी हो चुकी है और शादी के अलावा भी उसका अफेयर है.

बता दें कि फिल्म 'पति पत्नी और वो' साल 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. इसमें कार्तिक आर्यन संग भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने काम किया है. फिल्म को डायरेक्ट मुदस्सर अजीज ने किया है. ये 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement