घायलों को कार देकर अॉटो से मस्जिद गए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

सत्ता के गुरूर में गर्दन उठाकर सड़कों पर भरपूर रफ्तार और ऐंठ से दौड़ते राजनेताओं को ये खबर बार-बार पढ़ाई और सुनाई जानी चाहिए. नजीर उनके बीच के ही एक शख्स ने पैदा की है.

Advertisement

aajtak.in

  • कर्नाटक,
  • 07 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

सत्ता के गुरूर में गर्दन उठाकर सड़कों पर भरपूर रफ्तार और ऐंठ से दौड़ते राजनेताओं को ये खबर बार-बार पढ़ाई और सुनाई जानी चाहिए. नजीर उनके बीच के ही एक शख्स ने पैदा की है.

यूटी खादर कर्नाटक सरकार के हेल्थ मिनिस्टर हैं. उन्होंने जब सड़क पर एक्सिडेंट के चलते चोटिल हुए एक कपल को देखा, तो अपनी कार उन्हें दे दी. ताकि वह समय से अस्पताल पहुंच सकें. मंत्री दूसरी कार का इंतजार करने के बजाय ऑटो से नमाज पढ़ने चले गए ताकि रोजा खोल सकें.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि मंत्री यूटी खादर बेंगलुरु में थे. शाम के वक्त वह नमाज और इफ्तार के लिए जा रहे थे. मेकरी सर्किल पर उन्होंने मजमा लगा देखा. दरियाफ्त की तो पता चला कि एक बुजुर्ग दंपति को ऑटो रिक्शा वाला टक्कर मारकर चला गया है. मंत्री फौरन कार से नीचे उतरे और अपने ड्राइवर से कहा कि घायलों को नजदीकी केजी हॉस्पिटल ले जाओ.

मंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने अस्पताल फोन कर इस बारे में अलर्ट भी कर दिया कि गंभीर रूप से घायल मरीज आ रहे हैं. फिर खादर एक ऑटो पकड़कर मस्जिद चले गए नमाज अदा करने.

खादर कर्नाटक के तटीय इलाके से चुनकर आए कांग्रेस नेता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement