‘येदियुरप्पा बनें अगले CM’, मंदिर की 1001 सीढ़ियां चढ़ BJP सांसद ने मांगी दुआ

भारतीय जनता पार्टी की सांसद शोभा करांदलज ने मैसूर के मशहूर चामुंडश्वेरी देवी मंदिर में पूजा करने पहुंचीं. सासंद 1001 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचीं और वहां बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के लिए पूजा अर्चना की.

Advertisement
भारतीय जनता पार्टी की सांसद शोभा करांदलज भारतीय जनता पार्टी की सांसद शोभा करांदलज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

कर्नाटक में इस वक्त सत्ता का बड़ा नाटक चल रहा है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए मतदान होना है, इस बीच दुआओं का दौर भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी की सांसद शोभा करांदलज मैसूर के मशहूर चामुंडश्वेरी देवी मंदिर में पूजा करने पहुंचीं. सांसद 1001 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचीं और वहां बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के लिए पूजा अर्चना की.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी लगातार कोशिशें कर रही है कि वह कर्नाटक की सत्ता में वापसी कर सके. इस बीच ये तस्वीर सामने आई है. गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए मतदान होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका इसके बाद बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में बीजेपी विधायक सदन में ही रुके.

गौरतलब है कि कर्नाटक में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और बीएस येदियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री बने, हालांकि बाद में वह सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और बाद में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी.

चामुंडश्वेरी देवी मंदिर मैसूर का काफी चर्चित मंदिर है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे रेवन्ना भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इससे पहले गुरुवार को जब वह सदन में पहुंचे थे, तब वह नंगे पैर वहां पहुंचे.

Advertisement

गौरतलब है कि अगर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होता है तो इस वक्त की स्थिति के अनुसार कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बहुमत से दूर रह सकती है. और बीजेपी के पास बहुमत आ सकता है, यही कारण है कि बीजेपी लगातार वोटिंग के लिए दबाव बना रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement