कर्नाटक में इस वक्त सत्ता का बड़ा नाटक चल रहा है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए मतदान होना है, इस बीच दुआओं का दौर भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी की सांसद शोभा करांदलज मैसूर के मशहूर चामुंडश्वेरी देवी मंदिर में पूजा करने पहुंचीं. सांसद 1001 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचीं और वहां बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के लिए पूजा अर्चना की.
बता दें कि बीजेपी लगातार कोशिशें कर रही है कि वह कर्नाटक की सत्ता में वापसी कर सके. इस बीच ये तस्वीर सामने आई है. गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए मतदान होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका इसके बाद बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में बीजेपी विधायक सदन में ही रुके.
गौरतलब है कि कर्नाटक में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और बीएस येदियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री बने, हालांकि बाद में वह सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और बाद में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी.
चामुंडश्वेरी देवी मंदिर मैसूर का काफी चर्चित मंदिर है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे रेवन्ना भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इससे पहले गुरुवार को जब वह सदन में पहुंचे थे, तब वह नंगे पैर वहां पहुंचे.
गौरतलब है कि अगर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होता है तो इस वक्त की स्थिति के अनुसार कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बहुमत से दूर रह सकती है. और बीजेपी के पास बहुमत आ सकता है, यही कारण है कि बीजेपी लगातार वोटिंग के लिए दबाव बना रही है.
aajtak.in