आजतक के ओपिनियन पोल पर बोले सिद्धारमैया- पूर्ण बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार

इंडिया टुडे के ओपिनियन पोल पर सिद्धारमैया ने कहा है कि कर्नाटक की जनता को कांग्रेस की सरकार में पूरा भरोसा है और उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया

जावेद अख़्तर

  • बंगलुरू,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख दिन-ब दिन नजदीक आती जा रही है. ऐसे में सूबे का सियासी पारी भी तेजी से चढ़ रहा है. इस बीच इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स ओपिनियन पोल के नतीजों ने नेताओं का रक्तचाप और बढ़ा दिया है. ओपिनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा के रूप में नतीजे उभरकर आ रहे हैं. हालांकि, मौजूदा मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता के. सिद्धारमैया इस पोल से इस्तेफाक नहीं रखते हैं.

Advertisement

पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार

इंडिया टुडे के ओपिनियन पोल पर सिद्धारमैया ने कहा है कि कर्नाटक की जनता को कांग्रेस की सरकार में पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि राज्य में किसी प्रकार की सत्ता विरोधी लहर नहीं है. इतना ही नहीं, सिद्धारमैया ने अपने काम पर भरोसा जताते हुए जनता के आशीर्वाद से राज्य में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य के विकास के लिए त्रिशंकु विधानसभा ठीक नहीं रहेगी.

हालांकि, ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस ही उभर रही है. लेकिन वह पूर्ण बहुमत से दूर दिखाई पड़ रही है.

किसे कितनी सीट (ओपिनियन पोल)

-कांग्रेस कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ रही है, लेकिन बहुमत के आंकड़े से ये फिर भी दर्जन भर सीटों से पीछे रह जाएगी. कार्वी के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को 224 सीटों वाली विधानसभा में 90-101 सीट मिलने जा रही हैं.

Advertisement

-बीजेपी के 78-86 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है. ये आंकड़ा कर्नाटक में सरकार बनाने के आंकड़े से करीब 30 सीट कम है.

-देवेगौड़ा की जेडीएस राज्य में किंगमेकर की भूमिका में सामने आ सकती है. कार्वी का अनुमान है कि जेडीएस कर्नाटक में 34-43 सीट हासिल कर सकती है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही अगली सरकार बनाने के लिए जेडीएस की मदद की जरूरत पड़ेगी.

बता दें कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोटिंग होनी है. जबकि मतों की गणना 15 मई को होगी. पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी करना शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement