कांग्रेस ने मानी हार, DK शिवकुमार बोले- दलबदलुओं को लोगों ने स्वीकारा

कर्नाटक में 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. येदियुरप्पा सरकार खुद को बचाने में कामयाब होती दिख रही है. ताजा रूझानों के मुताबिक 15 में से 9 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 3 सीट पर जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 2 सीट पर आगे है. इस कामयाबी के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है. वहीं, कांग्रेस ने अपनी हार को स्वीकार लिया है.

Advertisement
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फोटो-एएनआई) कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

  • कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी आगे
  • कांग्रेस ने स्वीकार की हार

कर्नाटक में 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. येदियुरप्पा सरकार खुद को बचाने में कामयाब होती दिख रही है. ताजा रूझानों के मुताबिक 15 में से 9 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 3 सीट पर जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 2 सीट पर आगे है. इस कामयाबी के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है. वहीं, कांग्रेस ने अपनी हार को स्वीकार लिया है.

Advertisement

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें इन 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा. लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है. हमने हार स्वीकार कर ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना पड़ेगा. ताजा अपडेट के मुताबिक कर्नाटक में 15 विधानसभा क्षेत्रों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बढ़िया परफॉर्मेंस किया है.

पढ़ें: CM येदियुरप्पा का जादू, 15 में से 12 सीटों पर जीती BJP

कर्नाटक के 15 सीटों पर उपचुनाव 5 दिसंबर को हुए थे. भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने सभी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि जेडी-एस ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था.उपचुनाव के पूरे नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपनी सरकार बचाने के लिए इस उपचुनाव में कम से कम 7 सीटें जीतनी जरूरी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement