लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे अपने पुराने दिनों को जी भरकर याद कर रहे हैं. सेलेब्स पुरानी फोटोज तो शेयर कर ही रहे हैं, साथ ही इनसे जुड़ी यादों को भी एक बार फिर ताजा कर रहे हैं. करिश्मा कपूर ने भी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए गोविंदा संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में करिश्मा और गोविंदा पेरिस के एफिल टावर के सामने डांस करते नजर आ रहे हैं.
करिश्मा ने यह पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'एफिल टावर के नजदीक डांस करते हुए...उम्मीद है वही केयरफ्री दिन जल्द वापस आएंगे. बताईए ये फोटो कौन सी फिल्म की है?'. वैसे यह सीन फिल्म हीरो नंबर 1 का है. 1997 में आई करिश्मा कपूर और गोविंदा की फिल्म हीरो नंबर 1 सुपरहिट मूवी थी. उन दिनों दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद थी.
करिश्मा सोशल मीडिया पर कम ही नजर आती हैं. पिछले दिनों मां बबीता के बर्थडे पर उन्होंने एक फोटो शेयर की थी. फोटो में बबीता, करीना कपूर और करिश्मा एक साथ नजर आए. इसके अलावा करिश्मा अपनी और अपने बच्चों के संग भी वीडियो या फोटो साझा करती रहती हैं.
लॉकडाउन का असर: सबसे ज्यादा सर्च हुईं कनिका कपूर और रामायण
16 साल पहले जब अभिषेक ने दी अमिताभ संग परफॉर्मेंस, शेयर की तस्वीर
डिजिटल प्लेटफॉर्म के इस सीरीज में आई नजर
करिश्मा काफी लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. हाल ही में उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म से स्क्रीन पर वापसी की है. वे मेंटलहुड नाम की एक वेब सीरीज में काम कर रही हैं. इस सीरीज में उन्होंने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जो काम के साथ-साथ अपने बच्चों के बीच बैलेंस बनाकर चलती है. इस वेब सीरीज को आल्ट बालाजी चैनल पर 11 मार्च को रिलीज किया गया था.
aajtak.in