दो साल की डेटिंग के बाद अगल हुए करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

'बिग बॉग 8' में कन्टेस्टेंट के रूप में नजर आए करिश्मा तन्ना और उपेन 2 साल की डेटिंग के बाद अब अलग हो गए हैं. ब्रेकअप का ऐलान खुद उपेन ने ट्विटर के जरिए किया.

Advertisement
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

बॉलीवुड में ब्रेकअप कोई नई बात नहीं है लेकिन सितारों की फैन फॉलोईंग के चलते ये बात बड़ी जरूर हो जाती है. रणवीर-कटरीना और सुशांत-अंकिता के बाद अब एक और जोड़ी का रिश्ता खत्म हो गया है.

ये जोड़ी है करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जो लगभग दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जहां करिश्मा को आपने कई सीरियल्स में काम करते देखा होगा, वहीं उपेन कुछ फिल्मों में नजर आ चुके है. इन दोनों की मुलाकात 'बिग बॉग 8 ' में कन्टेस्टेंट के रूप में हुई थी. जहां एक दूसरे के करीब आए और वहीं से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी.

Advertisement

इतना ही नहीं उपेन ने तो 'नच बलिए 7' के सेट पर करिश्मा को प्रपोज करते हुए इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी. और बता दें कि अब उपेन ने ही ट्विटर पर ब्रेकअप का ऐलान करते हुए लिखा,' मैं और करिश्मा अलग होने को लेकर सहमत हो गए हैं.'

उपेन के इस ट्वीट के बाद करिश्मा ने भी पोस्ट लिखा, ' जब आप किसी परेशानी का हल न ढूंढ पाएं तो हो सकता है वो ऐसी समस्या है जिसका कोई समाधान ही नहीं है. इस सच को स्वीकार करना होगा.'

हालांकि कि दोनों में से किसी ने भी अभी इसकी वजह के बारे में नहीं बताया है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि रिश्ता शादी की ओर बढ़ने वाला ये रिश्ता दो साल में ही खत्म होने की कगार पर आ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement