करिश्‍मा कपूर ने पति के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न का मुकदमा कराया दर्ज

करिश्‍मा कपूर ने खार पुलिस स्‍टेशन, मुंबई में धारा-498 के तहत अपने पति संजय कपूर के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न की एफआईआर दर्ज करवाई है.

Advertisement
करिश्‍मा कपूर और संजय कपूर करिश्‍मा कपूर और संजय कपूर

वन्‍दना यादव

  • मुंबई,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

करिश्‍मा कपूर और संजय कपूर के तलाक का केस अब पूरी तरह रूप बदलता नजर आ रहा है. करिश्‍मा कपूर ने खार पुलिस स्‍टेशन, मुंबई में धारा-498 के तहत संजय कपूर के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न की एफआईआर दर्ज करवाई है. पिछले कई साल से इन दोनों के तलाक की कई बातें सामने आ चुकी हैं.

अभी हाल में ही आई खबरों के मुताबिक दोनों आपसी स‍हमति से तलाक करने के लिए राजी हो गए थे. इसके बाद करिश्‍मा कपूर ने आपसी सहमति से तलाक करने के लिए मना कर दिया था.

Advertisement

करिश्‍मा कपूर ने अपनी शिकायत में मानसिक उत्‍पीड़न का जिक्र भी किया है जिसके मुताबिक उनके पति संजय और उनकी मां उन्‍हें मानसिक रूप से भी परेशान कर रहे थे.

केस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है क्योंकि संजय के वकील ने भी आपसी सहमति की अपील वापस लेने की बात कही है. बता दें कि करिश्मा व संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी और इनके दो बच्चे भी हैं.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement