VHP ने करीना की तस्‍वीर के साथ दी 'लव जेहाद' की चेतावनी

विश्‍व हिंदू परिषद की महिला शाखा 'दुर्गा वाहिनी' ने मुस्लिम युवकों से शादी करने वाली हिंदू लड़कियों की 'घर वापसी' के लिए अभियान शुरू किया है और इसके लिए करीना कपूर की फोटो का इस्‍तेमाल किया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

विश्‍व हिंदू परिषद की महिला शाखा 'दुर्गा वाहिनी' ने मुस्लिम युवकों से शादी करने वाली हिंदू लड़कियों की 'घर वापसी' के लिए अभियान शुरू किया है और इसके लिए करीना कपूर की फोटो का इस्‍तेमाल किया गया है.

'हिमालय ध्‍वनी' नाम की मैगजीन के कवर का हेडलाइन 'लव जेहाद' है और इसमें करीना का आधा चेहरा नकाब से ढका है. इसमें यह भी कहा गया है कि 'लव जेहाद' को भी घर वापसी अभियान में शामिल किया जाना चाहिए.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में विहिप के मुखपत्र 'हिमालय ध्वनि' के संपादकीय में 'लव जेहाद' और 'धर्मांतरण से राष्ट्रांतरण' को मुद्दा बनाया गया है. मैगजीन के कवर पर करीना कपूर की तस्वीर छापे जाने के सवाल पर पत्रिका की संपादक एवं विहिप की महिला विंग 'दुर्गा वाहिनी' की क्षेत्रीय संयोयक रजनी ठुकराल ने कहा कि करीना सेलिब्रिटी हैं, इसलिए उनकी तस्वीर छापी है. मतलब अब सैफ और करीना की शादी भी 'लव जेहाद' के दायरे में आ गई है. हालांकि, वीएचपी ने यह भी कहा है कि अगर करीना को कोई दिक्‍कत है तो वह कोर्ट जाने के लिए स्‍वतंत्र हैं. 

करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी. दूसर ओर ठुकराल ने कहा कि मुस्लिमों में शादी करने वाली 16 हिंदू महिलाओं ने घर वापसी के लिए संपर्क किया, इनमें से दो की 'घर वापसी' हो चुकी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लव जेहाद के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं, जो कि बेहद गंभीर बात है. उन्‍होंने बताया कि 'दुर्गा वाहिनी' 3000 गांवों में जाएगी और बड़े पैमाने पर चल रहे 'लव जेहाद' के बारे में लोगों को आगाह करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement