दबंग-3 में भी आइटम नंबर करेंगी 'फेविकोल से' गर्ल करीना कपूर खान

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग-2 में अपने स्पेशल डांस नंबर से सबको दीवाना बनाने वाली करीना कपूर खान फिल्म की अगली कड़ी में भी नजर आएंगी.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग-2 में अपने स्पेशल डांस नंबर से सबको दीवाना बनाने वाली करीना कपूर खान फिल्म की अगली कड़ी में भी नजर आएंगी. फिल्म के दूसरे पार्ट में आया उनका आइटम नंबर 'फेविकोल से' काफी पॉपुलर रहा था. अब खबर है कि मेकर्स फिल्म के तीसरे पार्ट में भी करीना को लाने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन डांस आइकन प्रभुदेवा करेंगे.

Advertisement

खबर है कि रोहित शेट्टी से मुलाकात करने के बाद करीना अरबाज खान से मिलने जुहू गई थीं. अरबाज दबंग सीरीज के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के पहले पार्ट में मलाइका अरोड़ा 'मुन्नी बदनाम हुई' आइटम नंबर करती नजर आई थीं. इसके बाद दूसरे पार्ट में करीना ने आइटम नंबर किया. रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे पार्ट में अरबाज आइटम नंबर के लिए करीना को स्विच करने के मूड में नहीं हैं.

डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "अश्वनी मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान तो पहले से कास्ट का हिस्सा हैं और बाकी कलाकारों को किरदारों के हिसाब से फिट किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी और सेट्स को बनाने का काम जल्दी से जल्दी पूरा कर लिया जाएगा."

रिपोर्ट के मुताबिक, "मुन्नी बदनाम हुई दबंग का हिट गाना था और दबंग-2 में फेविकोल से ने धूम मचाई. ट्रेंड को जारी रखते हुए इस फिल्म में भी एक ब्लॉकबस्टर गाना रखना जरूरी है, तो करीना कपूर से बेहतर नाम क्या हो सकता है." बात करें करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की तो वह आखिरी बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में काम करती नजर आईं थीं. अब वह जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement