'वीरे की वेडिंग' में इस टीवी एक्टर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी करीना

प्रेग्नेंसी के बाद करीना कपूर खान फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से कमबैक कर रही हैं और इस फिल्म में उनके साथ ये टीवी एक्टर रोमांस करते नजर आ सकते हैं...

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

बॉलीवुड की दीवा करीना कपूर खान फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से कमबैक कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है जिसके लिए करीना जमकर जिम में पसीना बहा रही हैं. खबरें हैं कि इस फिल्म में करीना के अपोजिट टीवी और वेब सीरिज के फेमस एक्टर सुमित व्यास को कास्ट करने की बता चल रही है.

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक 'वीरे दी वेडिंग' के मेकर्स एक्टर सुमित व्यास को लेने की बात कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो फिल्म में करीना के ब्वॉयफ्रेंड का रोल निभाते नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो लंबे समय से इस बात पर चर्चा चल रही है और कुछ दिनों में ये फाइनल भी हो जाएगा.

Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' के लिए इस तरह तैयारी कर रही हैं करीना कपूर खान

चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में करीना के अलावा, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगे. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.

इस बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी करीना कपूर खान

बता दें कि सुमित वेब सीरीज पर्मानेंट रूममेट्स में नजर आए थे. इसके अलावा वो कई सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिसमें श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्ल‍िश-विंग्लिश' भी एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement