करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनके जीवन से जुड़ी हर बात खबरों का हिस्सा बनती हैं. ऐसे में उनके काम के साथ-साथ नखरे दिखाने की कहानी भी खबरों में अक्सर सुनने को मिलती है. अब सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप करीना को अपने स्टाफ के लोगों को डांटते हुए देख सकते हैं.
करीना कपूर ने स्टाफ को सुनाई बातें?
ये वीडियो करीना कपूर खान के रेडियो शो What Women Want के सेट्स का है. इस वीडियो में आप करीना को अपने स्टाफ से बातचीत करते देख सकते हैं. एक स्टॉफ को वो कॉफी ज्यादा डालने के लिए कह रही हैं तो दूसरे को उन्हें स्ट्रेस ना देने के लिए वहीं तीसरे को वो कपड़ें ठीक से प्रेस ना करने के लिए डांट रही हैं.
करीना के इस वीडियो पर कई लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनकी बुराई की है. किसी ने कहा कि प्यार से बात करने के पैसे नहीं लगते तो किसी ने कहा कि करीना एटीत्यूड और ओवरएक्टिंग की दुकान हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब करीना कपूर खान पर नखरे दिखाने का इल्जाम लगा हो. इससे पहले भी फिल्म के सेट्स पर उनके व्यवहार के बारे में खुलासे होते आए हैं.
कोरोना से जंग में सलमान खान की अपील, मास्क पहनने-सोशल डिस्टेंसिंग की दी सलाह
लॉकडाउन ने रोके एक्ट्रेस के 7 फेरे, डेढ़ महीने पहले हुई थी सीक्रेट कोर्ट मैरिज
बता दें कि करीना कपूर खान को इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में पिछली बार देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने पुलिसवाली का किरदार निभाया था. अब वे आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं.
aajtak.in