करणवीर की शादी के 13 साल पूरे, लॉकडाउन में ऐसे मनाई एनिवर्सरी

21 अप्रैल को दोनों की शादी की सालगिरह है. इस मौके पर करणवीर ने अपनी पत्नी टीजे के साथ मिलकर इसे सेलिब्रेट किया. करणवीर ने इस दौरान घर पर अपने हाथ से हलवा बनाया जो कि केक के शेप का था.

Advertisement
पत्नी संग करणवीर बोहरा पत्नी संग करणवीर बोहरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

लॉकडाउन के बीच भी हमारे टीवी सेलेब्स अपने यादगार लम्हों को सेलिब्रेट करने से नहीं चूक रहे हैं. टीवी के बड़े एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने पत्नी के साथ अपनी शादी की 13वीं सालगिरह कुछ खास स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट की. उन्होंने इस मौके पर अपनी पत्नी के लिए मीठे में एक डिश भी बनाई.

16 साल से हैं साथ

21 अप्रैल को दोनों की शादी की सालगिरह है. इस मौके पर करणवीर ने अपनी पत्नी टीजे के साथ मिलकर इसे सेलिब्रेट किया करणवीर ने इस दौरान घर पर अपने हाथ से हलवा बनाया जो कि केक के शेप का था. करणवीर ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- हमारी शादी को 13 साल हो गए और हम एक दूसरे को 16 साल से जानते हैं.

Advertisement

फोटो में दोनों काफी कूल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. तीजे ने जहां रेड नाइटड्रेस पहन रखी है तो करणवीर ने येलो ड्रेस पहनी है.

पत्नी को जुए में हारा पति, सस्पेंस से लबरेज है हिना खान की अगली फिल्म, देखें ट्रेलर

लॉकडाउन में करीना-तैमूर संग खुश हैं सैफ, जानें क्या करते हैं मिस

केक नहीं बना सके तो बनाया हलवा

करणवीर ने कहा कि क्योंकि मैं अभी केक नहीं बना सकता इसलिए मैंने हलवा बनाया है. मैं जल्द ही इसका वीडियो भी पोस्ट करूंगा.

बता दें कि करणवीर और तीजे की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में काफी पसंद की जाती है. सिर्फ फैंस के बीच ही नहीं टीवी के सेलेब्स भी उनकी जोड़ी की चर्चा करते हैं. जब करणवीर बिग बॉस में गए थे उस दौरान भी घर से बाहर रहते हुए तीजे ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था.

Advertisement

फैमिली की बात करें तो करणवीर की दो जुड़ुवा बेटियां हैं. पत्नी और अपनी बेटियों के साथ करणवीर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. करणवीर टिकटॉक पर भी एक्टिव हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement