दोस्ताना से कितनी अलग होगी दोस्ताना 2, करण जौहर ने बताया

दोस्ताना 2 के पंजाब शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है. करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के कंटेंट के बारे में बातें की हैं.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

फिल्ममेकर करण जौहर ने साल 2008  में दोस्ताना बनाई थी. फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. जॉन और अभिषेक ने फिल्म में गे कैरेक्टर प्ले किया था. लोगों द्वारा फिल्म को सराहा गया था. करण फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आए हैं. हाल ही में फिल्म के पंजाब शेड्यूल की शूटिंग खत्म की गई है. करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के कंटेंट के बारे में बातें की हैं.

Advertisement

एक चैट शो में दोस्ताना 2 के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि- फिल्म एक दोस्ताना से दूसरे दोस्ताना की कहानी है. दोस्ताना साल 2008 में रिलीज हुई थी जबकी दोस्ताना 2 साल 2020 में रिलीज की जाएगी. लोगों को फिल्म में सटीक प्रस्तुती दिखाई जाएगी और इसको ज्यादा से ज्यादा रिएलिस्टिक बनाने का प्रयास किया जाएगा.

करण ने आगे कहा कि फिल्म में सेक्सुएलिटी के बारे में ऑन प्वाइंट बात की जाएगी और ज्यादा नाटकीय अंदाज में इसे पेश नहीं किया जाएगा. पिछले 12 सालों में गे कैरेक्टर्स को लेकर इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है. आप कपूर एंड सन्स का ही उदाहरण ले लीजिए.

दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन के अलावा जाह्वनी कपूर और लक्ष्य होंगे. फिल्म का निर्देशन Collin D'Cunha कर रहे हैं. फिल्म पहले दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी मगर अब फिल्म साल 2020 में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के अलावा करण जौहर तख्त फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है. फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर, करीना कपूर और जाह्ववी कपूर के शामिल होने की खबरें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement