पाकिस्तान आतंक की और BJP सांप्रदायिक हिंसा की जननी: सिब्बल

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक की जननी है, बीजेपी सांप्रदायिक 'फसाद' की जननी है. इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'टू द पॉइंट' में करन थापर से बातचीत में सिब्बल ने ये बातें कहीं.

Advertisement
कपिल सिब्बल कपिल सिब्बल

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी को हिंसा की जननी बताया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार को सांप्रदायिक करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसा की जननी है. 2014 के बाद बारह हजार स्थानीय दंगे हुए हैं. इस सरकार में सांप्रदायिक ग्राफ बढ़ रहा है. 2015 और 2016 में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है. सिब्बल ने पीएम मोदी पर ध्रुवीकरण का भी आरोप लगाया.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक की जननी है, बीजेपी सांप्रदायिक 'फसाद' की जननी है. इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'टू द पॉइंट' में करन थापर से बातचीत में सिब्बल ने ये बातें कहीं.

'ब्रिक्स बैठक सफल नहीं'
इसके साथ ही उन्होंने ब्रिक्स के घोषणा पत्र की आलोचना करते हुए इसे कमजोर बताया. उन्होंने कहा कि इसमें आतंकवाद के खिलाफ कुछ नहीं है. भारत को आतंक को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ रूस और चीन का उतना साथ नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था. हालांकि उन्होंने ब्रिक्स समिट के मौके पर भारत के रूस के साथ हुए रक्षा सौदों की सराहना की.

सर्जिकल स्ट्राइक पर ना हो राजनीति
सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक से राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसी को भी इस पर सवाल नहीं करना चाहिए लेकिन इसका कोई राजनीतिकरण भी नहीं होना चाहिए. सिब्बल ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान 2011 में ऐसा हुआ था, लेकिन यह प्रचारित नहीं किया गया था.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के 'खून की दलाली' वाले बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनकी भावनाओं को समझना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement