अब कपिल के शो में वापस नहीं लौटना चाहते सुनील ग्रोवर

‘द कपिल शर्मा शो’ के फैन्स के लिए है बुरी खबर, अब शो पर नहीं दिखेंगे ये दो कैरेक्टर...

Advertisement
सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर

विजय रावत / परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

अगर आप ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैन हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. हो सकता है कि अब आप अपने फेवरिट कैरेक्टर रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी को शो पर नहीं देख पाएं. जी हां, ये फैसला किया है इन किरदारों को निभाने वाले अभिनेता सुनील ग्रोवर ने.

...जब शाहरुख की पार्टी में बिन बुलाए पहुंचे कपिल शर्मा

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक कपिल के शो के एक करीबी ने बताया कि सुनील कपिल के खराब व्यवहार से बहुत आहत हैं और इसलिए अब वो शो में वापिस नहीं लौटना चाहते. यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा ने इस तरह का व्यवहार किया है. सुनील के लिए यह अब इज्जत की बात बन गई है, क्योंकि उनकी कोई गलती नहीं थी इसलिए अब वो शो से दूर रहना चाहते हैं.

अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा

खबरों के मुताबिक केवल सुनील ग्रोवर ही नहीं बल्कि टीम के और लोग अली असगर, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर भी कपिल के इस व्यवहार और गुस्से से परेशान हैं.

कपिल ने मानी सुनील से लड़ाई की बात, कहा- ज्यादा मजे मत लिया करो

बता दें कि फ्लाइट से मुंबई जाते हुए कपिल ने सुनील के गलत भाषा में बात की थी जिसके बाद सुनील ने कपिल से फ्लाइट में मौजूद महिलाओं के सामने उनसे इस तरह बात नहीं करने के लिए कहा. उस समय उनके साथ अली असगर, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर भी मौजूद थे और वो सब भी कपिल के इस व्यवहार से हैरान थे. कपिल उस समय शराब के नशे में थे.

Advertisement

PHOTOS: ये है कपिल शर्मा की टीम, चौंकाने वाली है सभी की कमाई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement