द कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र ने किया था पूरा अस्पताल बुक, हेमा ने किए बड़े खुलासे

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने शो पर कई राज से पर्दा उठाया. उन्होंने कपिल के शो पर कई शॉकिंग बातें बताई हैं जिनको जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

द कपिल शर्मा शो इस समय लोगों के दिल पर राज कर रहा है. टीआरपी के मामले में भी शो बेहतरीन परफॉर्म कर रहा है. शो में हर हफ्ते नए गेस्ट आते हैं और कपिल अपने अंदाज में सभी को एंटरटेन करते हैं. इस हफ्ते शो में हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने दस्तक दी. दोनों की कपिल के शो पर मस्ती दर्शकों को खूब पसंद की गई.

Advertisement

जब धर्मेंद्र ने किया पूरा अस्पताल बुक

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने शो पर कई राज से पर्दा उठाया. उन्होंने बताया कि ईशा और अहाना के जन्म के समय धर्मेंद्र ने पूरा अस्पताल ही बुक कर लिया था. इसका कारण था कि वे पूरी प्राइवेसी चाहते थे. हेमा ने बताया कि उस समय एक डॉक्टर का पूरा नर्सिंग होम हुआ करता था, जिसे धर्मेन्द्र ने बुक किया था. वैसे धर्मेंद्र अपनी बेटियों से काफी प्यार करते हैं, उसे देखते हुए उनका ये व्यवहार लाजिमी है.

इस समय ईशा देओल बड़े पर्दे से दूर जरूर हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी में वो काफी एक्टिव हैं. उन्होंने कपिल के शो पर अपनी नई बुक का प्रमोशन किया. बुक का नाम Amma Mia है जो पेरेंटिंग पर आधारित है.

ईशा की नई बुक में क्या खास?

Advertisement

शो के दौरान भी लोगों ने ईशा से पेरेंटिंग को लेकर कई सवाल पूछे थे. एक्ट्रेस ने सभी सवालों का जवाब दिया और पेरेंटिंग से जुड़ी कई जरूरी बाते बताईं. वैसे कपिल के शो पर ये पहला मौका है जब दोनों हेमा मालिनी ने साथ में दस्तक दी है. इससे पहले हेमा और धर्मेंद्र को कपिल के शो पर देखा जा चुका है. खुद कपिल ने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया है कि वो धर्मेंद्र के काफी करीब हैं. उनके मुताबिक धर्मेंद्र काफी नेक दिल इंसान हैं जिन्होंने उनके करियर में मदद की है.

कोरोना के बीच रोमांटिक हुए निक-प्रियंका, वायरल हो रही है ये फोटो

टाइगर श्रॉफ ने बताया कोरोना का पॉजिटिव साइड, फोटो शेयर कर दिया मैसेज

शो की बात करें तो इसके जरिए कपिल शर्मा ने अपने करियर की दूसरी पारी की शुरुआत की है. बीते साल कपिल शर्मा की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले थे,लेकिन गिनी से शादी के बाद उनकी जिंदगी फिर पटरी पर भी लौटी और उन्होंने टीवी पर जोरदार अंदाज में अपनी वापसी भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement