शूट के दौरान कपिल शर्मा शो में चली गई लाइट, देखें फिर क्या हुआ...

कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने शो का एक BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा और कृष्णा अभ‍िषेक ऑडियंस के साथ खूब मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा शो कपिल शर्मा शो

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

कपिल शर्मा शो में इस बार मेहमानों संग कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक ने ढ़ेरों मस्ती की. वहीं ऑडियंस के साथ भी दोनों ने जमकर ठहाके लगाए. शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने शो का एक BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल और कृष्णा ऑडियंस के साथ खूब मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं.

इस BTS वीडियो में शो के सेट पर बिजली गुल नजर आ रही है. हालांकि सेट पर रोशनी तो है लेकिन अर्चना ने वीडियो में बताया कि इतनी रोशनी शूट के लिए काफी नहीं है. अब शुरू होती है कपिल, कृष्णा और ऑडियंस के बीच की मस्ती.

Advertisement

कृष्णा अभ‍िषेक ने दर्शक को अफगान जलेबी मसाज देने की बात कही

सेट पर कपिल कहते हैं कि वो ब्रेक डांस करके लोगों का मनोरंजन करेंगे. इस बीच ऑडियंस में बैठा एक दर्शक सपना बनें कृष्णा को डांस करने को कहते हैं. दर्शक को जवाब देते हुए कृष्णा कहते हैं कि वो उन्हें अफगान जलेबी मसाज देंगे. उनकी इस बात पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. जब अर्चना पूछती हैं कि यह अफगान जलेबी मसाज क्या है तो कृष्णा डिटेल में सभी को इस मसाज की खासियत समझाते हैं.

उनकी मस्ती यहां रुकी नहीं. थोड़ी देर बाद सोफे से उठकर कृष्णा अपनी आवाज में बोलने लगते हैं. उनकी आवाज सुनकर कपिल भी लोगों के साथ हंसते नजर आए. इस BTS वीडियो से एक बात तो साफ है कि ऑन-स्क्रीन जितनी भी मस्ती होती है, वैसी ही मस्ती ऑफ-स्क्रीन भी होती है.

Advertisement

बता दें वीकेंड पर शो में सिंगर शंकर महादेवन, शान, हर्षदीप कौर, वडाली ब्रदर्स के पूरनचंद वडाली ने सुरों की शाम सजाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement