कपिल-गिन्नी की शादी: मां ने किया डांस, वीडियो वायरल

शादी से पहले कपिल शर्मा के घर में माता की चौकी लगी. इस दौरान कपिल की मां काफी उत्साह में नजर आईं. 

Advertisement
कपिल शर्मा संग गिन्नी चतरथ कपिल शर्मा संग गिन्नी चतरथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग 12 दिसंबर को पंजाब के जालंधर में शादी कर रहे हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. जश्न की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इससे पहले कपिल के घर में माता की चौकी लगाई गई. इस दौरान कपिल की मां का उत्साह देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा की शादी से उनकी मां बहुत खुश हैं. कपिल ने पहले भी कई दफा इंटरव्यू में ये कहा है कि उनकी मां की दिल से इच्छा रही है कि वे शादी कर लें. अब जब कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी कर रहे हैं, उनकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं है. कपिल के घर पर माता की चौकी का एक वीडियो फैन पेज पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे खूब मस्ती में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में सिंगर ऋचा शर्मा भक्ति सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं.

हाल ही में गिन्नी की मेहंदी की रस्म हुई थी, जिसकी तस्वीरें कपिल शर्मा के फैन्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी. कपिल के मां की भी तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनकी मां ने हाथों में मेहंदी लगाई हुई थी.

Advertisement

बता दें कि शादी के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कपिल के कई करीबी दोस्त शादी अटेंड करने के लिए पंजाब पहुंच रहे हैं. कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, राजीव ठाकुर और सिंगर ऋचा शर्मा भी शादी में शामिल होने आए हैं. सभी ने कपिल के साथ ग्रुप फोटोशूट भी कराया. इस दौरान दोस्तों संग कपिल मस्ती के मूड में दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement