हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं कपिल शर्मा, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट?

कपिल शर्मा ऐसे पहले हीरो बन सकते हैं, जिन्हें सिर्फ दो बॉलीवुड फिल्म करने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू मिले. कपिल हॉलीवुड के प्रोजेक्ट 'कॉमेडी करी' से जुड़ सकते हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

कपिल शर्मा शायद ऐसे पहले हीरो हो, जिन्हें दो बॉलीवुड फिल्में करने के बाद हॉलीवुड सीरीज मिल जाए. खबर है कि कपिल शर्मा हॉलीवुड के प्रोजेक्ट 'कॉमेडी करी' से जुड़ सकते हैं.

बिग मामा वर्क्स कंपनी ने अपनी इस सीरीज के लिए अन्य हॉलीवुड स्टार के साथ कपिल शर्मा को भी साइन करने की योजना बनाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा ने बताया है कि वे निर्माताओं से बातचीत कर रहे हैं. फोन पर बातचीत हो रही है और अभी कुछ तय नहीं हो पाया है. उनके अमेरिका जाने के बाद ही सारी चीजें तय होंगी. एक अन्य बातचीत में कपिल ने कहा, मुझे स्क्र‍िप्ट प्राप्त हुई है, बिग मामा वर्क्स इस सीरीज को बना रहा है, जो भी काफी लोकप्रिय है. यदि ये प्रोजेक्ट फ्लोर पर जाता है, तो काफी बेहतर रहेगा.

Advertisement

ऋषि ने फिरंगी को बताया कपिल की फर्स्ट मूवी, लोगों ने कहा- सुबह ही लगा ली?

बता दें कि कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये पोस्टपोन हो गई है. कपिल इससे पहले किस किस को प्यार करूं में अभिनय कर चुके हैं. उन्होंने अपने कपिल शर्मा शो से खासी पहचान बनाई, लेकिन सुनील ग्रोवर के शो से जाने और कपिल के खराब स्वास्थ्य के चलते ये शो बंद हो गया.

TV पर जल्द कॉमेडी करते दिखेंगे कपिल शर्मा, ये हैं 4 बड़े संकेत

कपिला शर्मा के कॉमेडी शो के दोबारा आने की भी चर्चाएं हैं. ऑडियंस उनके शो को मिस कर रहे हैं. खुद कपिल शर्मा ने कई मौकों पर कहा कि वो चाहते हैं कि जल्द ही उनका शो आए. हालांकि ये कैसे, कब और किस रूप में आएगा इस बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया है.

Advertisement

कपिल अपने शो की पुरानी टीम को एक साथ लाने की कोशिश में लगे हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माना कि उनसे गलतियां हुई हैं. वो दोबारा सुनील के साथ काम करना चाहेंगे. सुनील ग्रोवर, कपिल के शो की पहचान हैं. कपिल अपने दूसरे साथियों के साथ भी कॉन्टैक्ट में हैं. बता दें कि शो बंद हो जाने के बाद कपिल के कई साथी दूसरे प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement