फिर से सेट पर बेहोश हुए कपिल, फिल्म मुबारकां की टीम के साथ चल रहा था शूट

कपिल शर्मा का समय और सेहत दोनोें ही उनका साथ नहीं दे रही हैं. खबरें हैं कि कपिल फिर से सेट पर बेहोश हो गए. जानें, क्यों लगातार कपि‍ल की सेहत खराब हो रही है?

Advertisement
अर्जुन कपूर और कपि‍ल शर्मा अर्जुन कपूर और कपि‍ल शर्मा

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

टीवी के किंग सरताज कपिल शर्मा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं और ऐसा लगता है कि कपिल को अब काम से ज्यादा अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए. कपिल शर्मा की तबियत अचानक से सेट पर खराब हुई जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ गया है.

spotboye की खबर के मुताबिक बधुवार शाम को फिल्म सिटी स्टूडियो में कपिल शर्मा के शो का शूट अनिल कपूर और अर्जुन कपूर के साथ होना था. सभी को 6:30 सेट पर पहुंचना क्योंकि शूट 8 बजे से शुरू होना था. अर्जुन और अनिल कपूर अपने शेड्यूल टाइम पर सेट पर पहु्ंच गए थे. करीब 8:30 बजे कपिल बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत कोकिलाबेन हॉस्प‍िटल ले जाएगा जिसके बाद शूट कैंसिल कर दिया. खबर के मुताबिक अभी कपिल को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.

Advertisement

कपिल के शो पर कुमार विश्वास ने महिलाओं को कहा सामान

बता दें कि इससे पहले भी कपिल के शो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के लिए आए थे. लेकिन उनके आने के पहले ही कपिल की तबीयत खराब हो गई और वो अस्पताल के लिए रवाना हो गए थे. एक्टर कीकू ने बताया कि था अब हमारे शो की रेग्युलर शूटिंग 11 और 13 जुलाई को होगी. लेकिन हमें ये नहीं पता है कि अब कौन से स्टार शूट के लिए आएंगे.

क्या कपिल ने दिया शाहरुख को धोखा, बीमारी के बहाने से कैंसल किया शूट

कहा जा रहा है कि स्ट्रेस की वजह से कपिल की तबीयत खराब हुई है. कुछ हफ्ते पहले भी हाई ब्लड प्रेशर और लो शुगर की शिकायत के कारण कपिल को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement