क्या फिर बदलने लगे कपिल शर्मा? फैंस संग बुरे बर्ताव का आरोप

कपिल शर्मा का शो टीआरपी चार्ट में अच्छी पकड़ बनाए हुए है. मगर कपिल शर्मा फिर से विवाद में फंस गए हैं. मीडिया में कॉमेडियन के बुरे बर्ताव की खबर सामने आई है.

Advertisement
कपिल शर्मा (इंडिया टुडे आर्काइव) कपिल शर्मा (इंडिया टुडे आर्काइव)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

कपिल शर्मा एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. कमबैक के बाद से कॉमेडियन को लेकर किसी भी तरह की नेगेटिव खबरें सामने नहीं आई हैं. लेकिन अब दोबारा कपिल शर्मा के बुरे बर्ताव की चर्चा होने लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडअप कॉमेडिन के बिहेवियर से उनके फैंस काफी निराश हैं. वे कपिल के साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते थे. लेकिन कपिल ने एटीट्यूड दिखाते हुए मना कर दिया.

Advertisement

DNA की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कपिल शर्मा दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मुंबई में एक इवेंट में मौजूद थे. वहां कपिल के फैंस को तब झटका लगा जब कॉमेडियन ने उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने से मना कर दिया. फैंस को मना करने का उनका तरीका काफी रुड बताया जा रहा है. इवेंट में मौजूद गेस्ट ने बताया कि कपिल के बिहेवियर ने वहां मौजूद मेहमानों को निराश कर दिया था, जो कॉमेडियन के साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहते थे.

सूत्रों के मुताबिक, इसी इवेंट में रणवीर सिंह भी मौजूद थे जिन्होंने मेहमानों को अच्छे से ट्रीट किया. वे काफी फ्रेंडली भी रहे. कपिल शर्मा के सिवा सभी सेलेब्स ने फैंस के कहने पर उनके साथ सेल्फी क्लिक कराई. इकलौते कपिल ही ऐसे थे जिन्होंने फोटो खिंचवाने से साफ मना कर दिया था.

Advertisement

मालूम हो कि बीते साल कपिल गलत वजहों से विवादों में रहे. शो पर लेट आना, सेलेब्स को घंटों इंतजार करवाना, को-एक्टर्स संग बुरा बर्ताव करने की वजह से सुर्खियों में छाए रहे. लगातार हो रही आलोचना के बाद वे डिप्रेशन में चले गए थे. उनका शो भी बंद हो गया था. उन्होंने अपना इलाज कराया. रिकवर होने के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी की और 2018 के अंत में टीवी पर धमाकेदार वापसी की.

उनका शो टीआरपी में अच्छी रैंकिंग पर बना हुआ है. ऐसे में कॉमेडियन को लेकर आ रही नेगेटिव खबरें फिर से उनका काम बिगाड़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement