कपिल मिश्रा ने 'बंटी-बबली और केजरीवाल' में किए नए खुलासे

कपिल मिश्रा ने इस किताब के जरिए दोनों पर हवाला, बेनामी और फ़र्ज़ी कंपनियां बनाने के आरोप भी लगाए हैं. उनका कहना है कि जो लोग सत्ता और ताकत का इस्तेमाल कर गलत काम करते हैं उन लोगों की सच्चाई जनता के सामने लाना जरूरी है.

Advertisement
सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी पर लगाए आरोप सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी पर लगाए आरोप

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधने के लिए नई तरकीब निकाली है. AAP से बागी हुए कपिल सीएम केजरीवाल और पार्टी के आला नेताओं को घरने के लिए कई तरह के प्रयोग करते आए हैं लेकिन इस बार उन्होंने एक किताब के जरिए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है और उस किताब का नाम है- बंटी- बबली और केजरीवाल, इसके खुद कपिल मिश्रा ने लिखा है.

Advertisement

इस किताब में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी पर लगे आरोपों के बारे में जानकारी दी गई है. कपिल का कहना है कि सीबीआई ने सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उस मामले की जानकारी को वह इस किताब के जरिए दिल्ली की आम जनता तक पहुंचाएगे.

किताब में सत्येंद्र जैन को बंटी और उनकी पत्नी को बबली बताया गया है. कपिल मिश्रा ने इस किताब के जरिए दोनों पर हवाला, बेनामी और फ़र्ज़ी कंपनियां बनाने के आरोप भी लगाए है. उनका कहना है कि जो लोग सत्ता और ताकत का इस्तेमाल कर गलत काम करते हैं उन लोगों की सच्चाई जनता के सामने लाना जरूरी है. साथ ही किताब में यह भी बताया गया है कि सीएम केजरीवाल अपने मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव कर रहे हैं और यह दोनों लोग आज के वक्त में केजरीवाल की मजबूरी बन चुके हैं.

Advertisement

कपिल की इस किताब में सत्येंद्र जैन की फ़र्ज़ी कंपनियों का ब्यौरा, बेनामी संपत्ति की जानकारी, जिसमें सत्येन्द्र जैन की बेनामी संपत्ति के पते भी शामिल है, उनकी बेटी सौम्या जैन की नियुक्ति का घोटाला और केजरीवाल की साली के दामाद निकुंज अग्रवाल की नियुक्ति में गड़बड़ियों की जानकारी दी गयी है.

किताब में जिन मामलों के जिक्र है उनसे संबंधित दस्तावेज में लगाए गए हैं. अभी इंटरनेट पर किताब का ई-बुक फॉर्मेट जारी किया गया है. लेकिन कपिल का कहना है कि जल्द इस किताब की हार्ड कॉपी दिल्ली की सार्वजनिक जगहों पर बांटी भी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement