कानपुर गोलीकांड: गिरफ्तार एसआई केके शर्मा की SC में अर्जी, CBI जांच की मांग

सब इंस्पेक्टर केके शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. केके शर्मा ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.

Advertisement
केके शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की (फाइल फोटो) केके शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

  • एसआई केके शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताया
  • केके शर्मा ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की

कानपुर गोलीकांड में गिरफ्तार उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस के सब इंस्पेक्टर केके शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने जान को खतरा होने की संभावना जताई है. केके शर्मा ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.

Advertisement

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने चौबेपुर पुलिस स्टेशन के निलंबित एसओ विनय विनय तिवारी और एसआई केके शर्मा को गिरफ्तार किया था. दोनों पर धारा 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. केके शर्मा और एसओ विनय तिवारी पर मुखबिरी का आरोप है.

ये भी पढ़ें- गुजरात: एक तिहाई बहुमत से सरकार बना रहे थे हार्दिक पटेल, ट्रोल हुए तो डिलीट किया ट्वीट

केके शर्मा ने अपने और अपनी पत्नी के लिए सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि विकास दुबे और उसके सहयोगियों की मुठभेड़ के बाद उन्हें भी अपनी जान का खतरा है, क्योंकि एसटीएफ उन्हें विकास दुबे और उनके सहयोगियों की तरह मार सकती है.एसआई केके शर्मा ने मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी या सीबीआई से कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, मिलने के मूड में नहीं पार्टी आलाकमान

Advertisement

बता दें कि 2 जुलाई की रात को कानपुर पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने पहुंची थी. पुलिस जैसे ही विकास दुबे के घर दाखिल होती है उसके ऊपर गोलियां बरसाई जाती हैं. इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो जाते हैं. इस घटना के बाद विकास दुबे फरार हो जाता है. घटना के करीब एक हफ्ते बाद उसे उज्जेन से गिरफ्तार किया जाता है. उज्जैन पुलिस उसे यूपी एसटीएफ को सौंप देती है. उज्जैन से कानपुर लाते वक्त विकास दुबे एनकाउंटर में मारा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement