कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ीं, सिंगर के खिलाफ लखनऊ में दर्ज की गई FIR

सिंगर कनिका कपूर पर यूपी सरकार ने कार्रवाई करने का फैसला लिया है. उनपर संवेदनशील मामले पर जानकारी छिपाने का आरोप है. सिंगर के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है.

Advertisement
कनिका कपूर कनिका कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर जब से सामने आई है, तबसे देश भर में कोरोना को लेकर खौफ और तेजी से बढ़ गया है. कनिका 15 मार्च को लंदन से वापस आई थीं. मगर एयरपोर्ट पर उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया. ऐसे में यूपी सरकार ने उनपर सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. उनपर कानूनी कार्रवाई कर दी गई है. सिंगर पर .

Advertisement

कनिका पर संवेदनशील मुद्दे पर जानकारी छिपाने के आरोप में कार्रवाई की गई है. कुछ समय पहले ही आला अधिकारियों इसपर मीटिंग की थी. सिंगर पर आईपीसी धारा 188,269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि लंदन से वापस आने के बाद उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया और वे लखनऊ में कई लोगों से मिलीं. वापस आने के बाद कनिका ने रविवार को गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी. पार्टी में वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.

पिता के बयान को कनिका ने नकारा, बोलीं 400 नहीं 10 लोगों से मिलीं

कनिका ने दी सफाई

बता दें कि कनिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कनिका ने अपनी ओर से सफाई दी. उन्होंने लिखा- ''पिछले चार दिनों से मुझे फ्लू है. मैंने अपना टेस्ट करवाया और कोरोना पॉजिटिव निकला. इस समय में क्वारनटीन में हूं. डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मेरा उपचार चल रहा है. जिन लोगों के मैं संपक में आई हूं, उनको भी देखा जा रहा है.''

Advertisement

कनिका कपूर को अस्पताल में कैसे रखा गया है? सिंगर ने बताया

''मुझे 10 दिन पहले एयरपोर्ट पर भी स्कैन किया गया था. लेकिन पिछले 4 दिनों से मुझमें कोरोना के लक्षण आए हैं. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वो भी इस समय ज्यादा से ज्यादा अकेले रहें और अगर कोरोना जैसे लक्षण लगे तो तुंरत अपना टेस्ट करवाएं. हम इस परिस्तथिति से निकल सकते हैं अगर सभी साथ मिलकर सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement