करीना की तरह कंगना का भी है सोशल मीडिया पर सीक्रेट अकाउंट, क्वीन ने खोला राज

हां ये सच है कि अधिकतर सेलेब्स सोशल मीडिया पर हैं, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि तमाम स्टार्स ऐसे भी हैं जो कि सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं.

Advertisement
कंगन रनौत कंगन रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

कोई भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी अगर स्टार बनता है तो उसके पीछे सबसे बड़ी वजह होती है ऑडियंस और उसके वो फैन्स जिनकी वजह से वो असल मायने में स्टार है. यही वजह है कि सेलेब्रिटीज हर उस संभव माध्यम से जुड़े रहते हैं जिसके जरिए वह अपने फैन्स के ज्यादा से ज्यादा टच में रह सकें. इन्हीं माध्यमों में से एक है सोशल मीडिया जिसका उपयोग बॉलीवुड के अधिकतर स्टार्स करते हैं.

Advertisement

हां ये सच है कि अधिकतर सेलेब्स सोशल मीडिया पर हैं, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि तमाम स्टार्स ऐसे भी हैं जो कि सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं. इनमें कपूर खानदान के कई लोग और बाकी सेलेब्स शामिल हैं. हालांकि पिछले कुछ वक्त में एक नए तरह की वास्तविकता सामने आनी शुरू हुई है जिसमें धीरे-धीरे ये पता चलना शुरू हुआ है कि कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो सीक्रेट तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं.

पिछले दिनों करीना कपूर खान ने अरबाज खान के शो पर ये खुलासा किया था कि वह इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट अकाउंट चलाती हैं जिसके जरिए वह हर बॉलीवुड के हर घटनाक्रम पर नजर रखती हैं. इसी क्रम में अब कंगना रनौत ने ये खुलासा किया है कि वह भी एक सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं.

Advertisement

क्या लोगों को स्टॉक करती हैं कंगना?

कंगना ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को स्टॉक नहीं करती हैं लेकिन हां, उनका एक सीक्रेट अकाउंट है. कंगना ने बताया कि जब वह काम पर नहीं होती हैं तो वह 7-8 घंटे सोशल मीडिया पर गुजारती हैं. कंगना इन दिनों जे. जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी में बिजी हैं. इसके बाद वह अश्वनी अय्यर की फिल्म पंगा पर काम शुरू करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement