शादी वादी के चक्करों में नहीं पड़ना फिलहाल: कंगना रनोट

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौट जिन्होंने क्वीन में अकेले हनीमून मनाया और तनु वेड्स मनु रिटर्न में पति के साथ हनीमून पर जा रही हैं, असल जिन्दगी में उन्हे अभी ससुराल नहीं जाना है.

Advertisement
कंगना रनोट कंगना रनोट

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनोट जिन्होंने क्वीन में अकेले हनीमून मनाया और तनु वेड्स मनु रिटर्न में पति के साथ हनीमून पर जा रही हैं, असल जिन्दगी में उन्हे अभी ससुराल नहीं जाना है.

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब हमने कंगना से पूछा शादी के बारे में तो उन्होंने कहा, 'शादी के बारे में समय-समय पर राय बदलती रहती है, कभी लगता है करनी चाहिये तो कभी दूर रहने का मन करता है.'

Advertisement

इस दर्शन शास्त्रीय जवाब के बाद हमे कंगना से सीधा ही पूछ लिया कि आप शादी कब कर रही हैं. इस सवाल का जवाब में उन्होंने कहा, 'अभी मैं बस 28 साल की हूं और मेरे हिसाब से वर्किंग लड़की होने के नाते मुझे 35 का उम्र से पहले शादी नहीं करनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement