फैमिली संग पिकनिक पर निकलीं कंगना, घाटी में बिताया मजेदार वक्त

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म थलाइवी और धाकड़ में काम करती नजर आएंगी. दोनों फिल्मों से कंगना रनौत का लुक पहले ही शेयर किया जा चुका है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

करोड़ों फैन्स जो बॉलीवुड सितारों की ताकत होते हैं वही कई बार उनके लिए जान की आफत भी बन जाते हैं. खास तौर पर तब जब वो भी किसी आम इंसान की तरह खुले माहौल में आजादी के साथ घूमना चाहते हैं. ऐसे में उनके फैन्स हर जगह उन्हें घेरे रहते हैं जो कि स्टार्स के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है. हालांकि लॉकडाउन ने कंगना रनौत को लंबे वक्त बाद एक बार फिर वही आजादी जीने का मौका दे दिया.

Advertisement

लॉकडाउन जहां तमाम लोगों के लिए दिक्कत का सबब बन गया वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने अपने परिवार के लिए एक पिकनिक का आजोजन किया. पिकनिक का वीडियो शेयर करते टीम कंगना रनौत के अकाउंट के कैप्शन में लिखा, "लॉकडाउन की वजह से घाटी में कोई पर्यटक नहीं थे. नतीजा? घाटी में बिताया गया आजादी भरा और खुशहाल वक्त जो कंगना ने पिछले कई सालों में नहीं देखा था."

कैप्शन में आगे लिखा, "प्रकृति का चीजों को ठीक करने का अपना तरीका है और हर चीज पर एक चमकदार लकीर होती है जिस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है." वीडियो में कंगना अपने पूरे परिवार के साथ घाटी में मस्ती करतीं, डांस करतीं, सभी के साथ खाना खाती और ड्रिंक्स एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को उनके फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

सीरियल राधाकृष्ण में दिखेगी महाभारत की कहानी, दुर्योधन बनेंगे ये एक्टर

सामने आया राहुल रॉय की नई फिल्म का पोस्टर, भारत-चीन तनाव से है कनेक्शन

इन फिल्मों में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म थलाइवी और धाकड़ में काम करती नजर आएंगी. दोनों फिल्मों से कंगना रनौत का लुक पहले ही शेयर किया जा चुका है. हालांकि कंगना की ये दोनों फिल्में फैन्स को कब देखने मिलेंगी ये देखना होगा क्योंकि कोरोना के चलते पिछले काफी वक्त से सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं और शूटिंग का काम भी अटका हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement