मदर्स डे पर कंगना रनौत ने मां संग शेयर की फोटो, लिखी इमोशनल कविता

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत व्यस्त रहते हुए भी परिवार संग टाइम स्पेंड करना नहीं भूलतीं. कंगना रनौत ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है और कविता लिखी है.

Advertisement
मां संग कंगना रनौत मां संग कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज सफलता की जो बुलंदी चढ़ी है वो उन्हें इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर देती है. कंगना की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. नेशनल अवॉर्ड समेत भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है. वे इंडस्ट्री की सबसे बिजी एक्ट्रेसेज में से एक हैं. लेकिन काम में व्यस्त रहते हुए भी कंगना रनौत परिवार संग टाइम स्पेंड करना नहीं भूलतीं. कंगना रनौत ने आज मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है और कविता लिखी है.

Advertisement

कंगना रनौत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी मां के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इसी के साथ कंगना ने मां के लिए एक स्पेशल कविता भी लिखी है. कंगना ने लिखा- 'आप मेरे जीवन का अभिन्न अंग हैं. सबसे पहले मैं आपके दिल में धड़की, इसके बाद मैं आपकी कोख में आई. आपने सांस लेकर मुझे जीवन दिया. आपने खाया ताकि मुझे खून मिल सके. इसके बाद आपने मुझे खुद से अलग कर दुनिया के सामने प्रकट कर दिया.

जावेद अख्तर बोले- इस बार तो खुद से ही लाउडस्पीकर पर बंद कर दें अजान

गुरमीत चौधरी फिर बनेंगे राम? एक्टर ने जाहिर की ऐसी इच्छा

मैं आपका ही अंश हूं, आपके बाहर हूं और आपको तलाश रही हूं. मैंने विश्व भ्रमण किया, मगर मुझे आपकी कोख से ज्यादा प्यार और सुकून कहीं नहीं मिला. मैंने अपने दिल में झांका और वहां आपको पाया. आप मेरे दिल में रहती हैं. एक चाहत की तरह एक लालसा की तरह. आप मेरे जीवन का अभिन्न अंग हैं. कंगना ने एक वीडियो के जरिए भी ये खूबसूरत कविता अपनी मां के लिए पढ़ कर सुनाई है.'

Advertisement

बहन संग भी कंगना की अच्छी बॉन्डिंग

बता दें कि कंगना रनौत अपनी मां के काफी करीब हैं. इसके अलावा वे अपनी बहन रंगोली चंदेल संग भी खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. रंगोली भी अपनी छोटी बहन के सपोर्ट में हमेशा रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना कि पिछली फिल्म पंगा थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. उनके पास थलाइवी और धाकड़ जैसे दो बड़े प्रोजेक्ट हैं. लॉकडाउन की वजह से इन दोनों फिल्मों की रिलीज पर संशय बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement