कंगना और इमरान की फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर रिलीज

कंगना रनोट और इमरान खान की फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो चुका है. लॉन्च होने के कुछ घंटों के भीतर ट्रेलर ट्विटर पर छा गया.

Advertisement
फिल्म 'क्ट्टी बट्टी' का पोस्टर फिल्म 'क्ट्टी बट्टी' का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

कंगना रनोट और इमरान खान की फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो चुका है. लॉन्च होने के कुछ घंटों के भीतर ट्रेलर ट्विटर पर छा गया.

फिल्म में कंगना का नाम पायल है और इमरान मैडी के रोल में दिखेंगे. पायल और मैडी पांच साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद ब्रेक अप कर लेते हैं. ट्रेलर देखकर इसका क्लाइमैक्स प्रीडिक्टेबल सा लगता है. लेकिन क्लाइमैक्स के रास्ते फिल्म में ढेर सारी उठा पटक और धूम धड़ाके की उम्मीद लगा सकते हैं.

Advertisement

वैसे फिल्ममेकर्स ने ट्रेलर में ही वार्निंग दे दी है कि पायल और मैडी की सिरफिरी स्टोरी लव स्टोरी नहीं है. तो फिर कहानी है क्या? इसके लिए फिल्म की रिलीज यानी 18 सितंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा.

देखें फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement