मोदीराज में अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा, हरदा में 28 की मौत

मध्य प्रदेश के हरदा के पास एक ही जगह पर एक के बाद एक दो ट्रेनों के साथ बड़ा हादसा हुआ है. हरदा से खिड़किया स्टेशन के बीच हुए हादसे में कामायनी और जनता एक्सप्रेस की 16 बोगियां पुलिया धंसने से पटरी से उतर गई हैं. हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
हादसे की पहली तस्वीरें हादसे की पहली तस्वीरें

aajtak.in

  • हरदा,
  • 05 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा के पास एक ही जगह पर एक के बाद एक दो ट्रेनों के साथ बड़ा हादसा हुआ है. हरदा से खिड़किया स्टेशन के बीच हुए हादसे में कामायनी और जनता एक्सप्रेस की 17 बोगियां पुलिया धंसने से पटरी से उतर गई हैं. हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधि‍क घायल हुए हैं. 200 से अधि‍क लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

Advertisement

केंद्र की ओर से 2-2 लाख का मुआवजा
PM नरेंद्र मोदी ने हादसे में मृतकों के निकटतम परिजनों के लिए केंद्र की ओर से 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

घटना के जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे सेंट्रेल जोन के कमिश्नर (सेफ्टी) इसकी जांच करेंगे. मुआवजे की भी घोषणा की गई है. हरदा के डीएम रजनीश श्रीवास्तव ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि‍ करते हुए कहा कि घायलों का उपचार किया जा रहा है. रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हरदा के लिए यह नंबर 97524-46008, वाराणसी के लिए 5422-503814 और मुंबई के लिए 0222-5280005 है.

अपनों की जानकारी के लिए अन्य दूसरे हेल्पलाइन नंबर

कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस के बचे हुए डिब्बों के साथ ट्रेन को इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया है.

Advertisement

रात 11:45 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार देर रात 11:45 बजे काली माचक नदी से पहले बनी एक छोटी पुलिया की है. ट्रेन संख्या 11071 (मुम्बई-वाराणसी) कामायनी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पुलिया धंसने कारण पटरी से उतर गए, जबकि इसके ठीक बाद 13201 जनता एक्सप्रेस (राजेंद्रनगर-कुर्ला) ठीस उसी जगह हादसे का शि‍कार हुई. हादसे से ठीक 8 मिनट पहले दोनों ट्रैक से दो गाड़ि‍यां सुरक्षि‍त गुजरी थीं. 

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्त ने कहा, 'ऐसा लगता है कि कुछ मिनट पहले ट्रेनों के गुजरने के बाद बारिश के कारण बाढ़ का पानी ट्रैक पर से गुजरा, हादसे के वक्त भी पटरी पर पानी थी. हालांकि दुर्घटना को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच पूरी होने पर ही पूरी बात सामने आएगी.'

बताया जाता है कि कामायनी एक्सप्रेस की S1 से S11, जबकि जनता एक्सप्रेस की S2 से S6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. यह पुलिया हरदा से लगभग 32 किलोमीटर दूर काली माचक नदी के पास है. भारी बारिश के राहत दल को बचाव कार्य में परेशानी हुई. हादसे के कारण मुंबई आने-जाने वाली सभी ट्रेन 8-10 घंटे विलंब से चल रही हैं.

50 लोगों की रेस्क्यू टीम मौके पर
घटना स्थल पर 50 लोगों की राहत टीम पहुंच चुकी है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद इस घटना की निगरानी कर रहे हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे कांस्टेबल अनूप कुमार ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से लाशों को निकाल लिया गया है. कुमार ने बताया कि पेड़ से लटकी हुई एक औरत और उसके बच्चे को गांव वालों ने बचाया.

Advertisement

रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव का काम तेजी से चल रहा है. सक्सेना ने बताया कि पुल के ऊपर नदी का पानी आ गया था. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पानी में लगभग बह चुका है. रेल मंत्री को घटना की जानकारी दे दी गई है. वो खुद बचाव कार्य के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं.' सक्सेना ने कहा कि दुर्घटना की वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद इस घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. रेल मंत्री लगातार ट्वीट्स कर घटना की जानकारी देते रहे.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि राहत और बचाव के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं और निगरानी की जा रही है.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कई ट्वीट कर घटना और उसके बाद चलाए जा रहे राहत कार्य के बारे में जानकारी दी है.

 

प्रभु ने वह ट्वीट भी रिट्वीट किया जिसमें घटनास्थल पर सब सुरक्षित होने की जानकारी एक शख्स दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement