US: पहली भारतीय-अमेरिकी सीनेटर बन सकती हैं कमला हैरिस

कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में जन्मी 51 वर्षीय कमला की मां भारतीय हैं, जो 1960 में चेन्नई से अमेरिकी गईं थीं. उनके पिता जमैकाई-अमेरिकी हैं.

Advertisement
कमला हैरिस कमला हैरिस

लव रघुवंशी

  • लॉस एंजिलिस,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस अमेरिकी कांग्रेस में पहली भारतीय-अमेरिकी सीनेटर बन सकती हैं. उन्हें इस सीट के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से सहमति मिल गई है.

कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में जन्मी 51 वर्षीय कमला की मां भारतीय हैं, जो 1960 में चेन्नई से अमेरिकी गईं थीं. उनके पिता जमैकाई-अमेरिकी हैं.

दावा हुआ मजबूत
कैलिफोर्निया डेमोक्रेट्स ने पूरे उत्साह से अमेरिकी सीनेट के लिए कमला के नाम पर सहमति जताई है. इसके साथ ही कैलिफोर्निया से कमला के अगली सीनेटर बनने का दावा मजबूत हो गया है.

Advertisement

लैरेटा सानचेज से था मुकाबला
निर्वतमान सीनेटर बारबरा बॉक्सर की जगह लेने के लिए पार्टी की मंजूरी हेतु कमला और लैरेटा सानचेज आपने-सामने थे. शनिवार की रात हुए मतदान में कमला को प्रतिनिधियों के 78 प्रतिशत वोट मिले जबकि सानचेज को महज 19 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. इतने मतों के साथ अटॉर्नी जनरल ने एंडोर्समेंट के लिए अनिवार्य 60 प्रतिशत मतों का आंकड़ा आसानी से प्राप्त कर लिया.

यदि कमला इस चुनाव को जीतती हैं तो वह अमेरिकी सीनेट में जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement