कोरोना वायरस: वीडियो शेयर कर कमल हासन ने बताया घर पर कैसे करें टाइम पास

एक्टर कमल हासन ने वीडियो के जरिए देश में फैल रहे खतरनाक कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए कहा है.

Advertisement
कमल हासन कमल हासन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

कोरोना वायरस का प्रभाव पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है. खासकर कि साउथ में इसके ज्यादा केस पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं. ऐसे में साउथ इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने में लगे हुए हैं. सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब दिग्गज फिल्म अभिनेता कमल हासन ने भी वीडियो के जरिए कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहने की बात कही है और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने ये भी बताया कि घर पर कैसे टाइम पास करें.

Advertisement

कमल हासन वीडियो में सभी से घर में रहने और बाहर ना निकलने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि- 'अगर आपको कोरोना वायरस हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप खुद का तो नुकसान करेंगे ही इसी के साथ आप उन लोगों के साथ ज्यादती करेंगे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है.'

कोरोना पर वायरल हुआ ये पंजाबी गाना, सुनकर थिरकने को हो जाएंगे मजबूर

दुबई में फंसे सोनू नहीं आएंगे इंडिया, फैसले की वजह क्या हैं कोरोना पॉजिटिव कनिका?

कमल ने लोगों से अपील करते हुए कहा- 'घर पर रहें और अपने परिवार से बातचीत करें. इस खाली अवसर का आनंद लें और अपने करीबियों से फोन पर बात करें. पर अगर वे आपको बाहर मिलने के लिए बुलाते हैं तो इस पर अपनी असहमति दें. हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की जरूरत है. इस बात का घमंड अपने मन में मत लाएं कि आपको वायरस नहीं हो सकता.'

Advertisement

घर में कैसे करें टाइम पास

इसके अलावा कमल हासन ने एक और वीडियो के जरिए बताया कि लोगों को घर में टाइम पास करने के लिए क्या-क्या करना है. कमल ने कहा- 'आप इस दौरान अपनी उन हॉबीज को सक्रियता में ला सकते हैं, जिन्हें आप आने वाले काफी समय से करना चाहते हैं. कोई फिल्म देखिए. कोई किताब पढ़िए. अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन कोर्सेस के लिए सस्क्राइब करें.'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक के लिए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है और कहा है कि पूरी सतर्कता के साथ इस बात का पालन किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement