कैलिस के 40 शतक, पोंटिंग को पीछे छोड़ा

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज जाक कैलिस ने टेस्ट मैचों में 40वां शतक जड़कर आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. अब वह सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं.

Advertisement

भाषा

  • केपटाउन,
  • 05 जनवरी 2011,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज जाक कैलिस ने टेस्ट मैचों में 40वां शतक जड़कर आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. अब वह सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं.

कैलिस ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने कैरियर का 39वां और फिर दूसरी पारी में 40वां शतक लगाया. यह उनका न्यूलैंड्स पर आठवां और भारत के खिलाफ छठा शतक है.

Advertisement

अपना 145वां टेस्ट मैच खेल रहे कैलिस ने अपने कैरियर में दूसरी बार मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में कराची टेस्ट में 155 और नाबाद 100 रन की पारियां खेली थी.

कैलिस अब तक टेस्ट खेलने वाले देशों में से केवल श्रीलंका के खिलाफ ही शतक नहीं लगा पाये हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक आठ और इंग्लैंड के खिलाफ सात शतक जड़े हैं. कैलिस ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ छह-छह, न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच, आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार, जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन और बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाया है.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दस बल्लेबाज इस प्रकार हैं: सचिन तेंदुलकर (51), जाक कैलिस (40), रिकी पोंटिंग (39), सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा (दोनों 34), स्टीव वा (32), राहुल द्रविड़ (31), मैथ्यू हेडन (30), डान ब्रैडमैन (29) और महेला जयवर्धने (28)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement