नीरजा के विलेन को डेट कर रही हैं कल्क‍ि, क्या जल्द होगी शादी

कल्क‍ि कोचलिन ने अपने कथ‍ित बाॅयफ्रेंड जिम सर्भ के बारे में बात की है. दोनों लंबे समय से लिव इन में रह रहे हैं. कल्कि के बारे में खबर थी कि वे दोबारा शादी कर सकती है.

Advertisement
Kalki Koechlin with Jim Sarbh Kalki Koechlin with Jim Sarbh

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्क‍ि कोचलिन और अनुराग कश्यप का रिश्ता काफी चर्चित रहा. दोनों पहली बार 2009 में मिले थे. दो साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. लेकिन 2014 में इनका तलाक हो गया. इसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हो गए.

'नीरजा' के आतंकी के साथ लिव इन में रह रही हैं कल्कि कोचलिन...

अनुराग जहां 23 साल की अपनी एक कलीग से अफेयर के कारण चर्चा में रहे, वहीं कल्कि एयरलिफ्ट फेम एक्टर जिम सर्भ के साथ रिलेशन में बताई गईं. हालांकि, कभी जिम या कल्कि ने अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. कई बार दोनों के डेटिंग की खबरें आईं. जिम सर्भ थिएटर की जानी-मानी पर्सनैलिटी हैं और नीरजा व राब्ता जैसी फिल्मों में दमदार अभ‍िनय कर चुके हैं. कल्क‍ि और जिम की पहली मुलाकात द लिविंग रूप प्ले के मंचन के दौरान हुई थी.

Advertisement

इसके बाद यह चर्चा रही कि कल्क‍ि अपने कथित बॉयफ्रेंड जिम सर्भ से शादी कर सकती हैं. हाल में जब इस बारे में कल्कि से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं, फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है.'

कंगना के साथ सोना चाहती हैं कल्क‍ि, Nude फोटो की थी पोस्ट

कल्कि कोचलिन ने हाल ही में एक और मजेदार बयान भी दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह फीमेल एक्टर्स में से किस के साथ हमबिस्तर होना चाहेंगी तो कल्कि क्या कहा कि उन्हें कंगना रनोट पसंद हैं. वे उनके साथ हमबिस्तर होना पसंद करेंगी. कल्कि पिछले दिनों अपने न्यूडफोटोशूट के कारण भी चर्चा में रही थीं. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी बॉडी से प्यार होना चाहिए. कल्कि कोचलिन अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement