अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन ने तलाक की अर्जी दायर की

साल 2013 में अलग हुए डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन ने अब तलाक लेने का फैसला किया है और इसके लिए  उन्होंने अर्जी दायर कर दी है.

Advertisement
Kalki Koechlin and Anurag Kashyap Kalki Koechlin and Anurag Kashyap

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

साल 2013 में अलग हुए डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन ने अब तलाक लेने का फैसला किया है और इसके लिए  उन्होंने अर्जी दायर कर दी है.

एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन ने हाल ही में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं अब बिलकुल सही राह पर हूं, पिछले साल काफी स्ट्रग्ल रहा, जिसके चलते नहीं समझ पाई क्या करूं, कहां जाऊं. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मेरा अनुराग के साथ रिश्ता कहां जा रहा है. सब कुछ धुंधला था, लेकिन अब हम अपने रिश्ते को लेकर स्पष्ट हैं कि हम दोनों इस रिश्ते के साथ आगे नहीं बढ़ सकते, इसलिए हमने तलाक भी दायर कर दिया है जो कि जल्द ही हमें मिल जाएगा.'

Advertisement

साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे अनुराग और कल्कि ने साल 2013 में एक दूससे से अलग होने की बात को एक साझे बयान में कबूला था. इसके अलावा यह भी चर्चा रही थी कि इन दोनों के अलग होने की वजह हुमा कुरेशी है. हालांकि कल्कि ने इन खबरों को ट्विटर पर जानकारी देते हुए गलत बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement