फिल्म 'दिलवाले' को लेकर काजोल काफी एक्साइटेड नजर आ रहीं हैं और वह चाहती हैं कि उनके बच्चे न्यासा और युग भी उनकी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' देखें.
काजोल बच्चों के साथ देखेंगी 'दिलवाले'
एक बार फिर बॉलिवुड की सबसे रोमेंटिक जोड़ी काजोल और शाहरुख आने वाली फिल्म 'दिलवाले' में रोमांस करते नजर आएंगे. इस जोड़ी को पसंद करने वाले बेसब्री से 'दिलवाले' का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं काजोल भी अपनी इस फिल्म को खासतौर से अपने बच्चों को दिखाना चाहती हैं, उनका कहना है कि मैं अपने बच्चों को निश्चित तौर पर फिल्म दिखाने ले जाऊंगी. युग एक जगह देर तक बैठने के लिहाज से काफी छोटा है और वह सच में बोर हो जाएगा, लेकिन मैं उसे फिल्म दिखाने की कोशिश करूंगी.
'दिलवाले' के लिए बेटी न्यासा ने काजोल को मनाया
फिल्म 'दिलवाले' के बारे में काजोल ने यह भी बताया कि वह बाहर होने वाली शूटिंग की वजह से इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनकी बेटी न्यासा ने उन्हें फिल्म करने के लिए राजी किया. काजोल कहा कि मैंने अपनी बेटी को बताया कि यह उनके लिए मुश्किल होने वाला है, लेकिन न्यासा ने प्यार से समझाते हुए यह फिल्म करने के लिए राजी किया.
'दिलवाले' के लिए अपनी तैयारियों के बारे में काजोल ने कहा कि उन्हें फिल्म के लिए बहुत ज्यादा काम नहीं करना पड़ा. उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले अपनी डाइट पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. मिसेज देवगन ने बताया कि वह हेल्थ का बहुत ध्यान रखती हैं. जिम जाना और बैलेंस डाइट लेना उन्हें पसंद है. ऐसा करने के बाद उनमें जो चेंज आया है, उससे वह बेहद खुश हैं. काजोल और शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वरुण धवन, कृति सैनन, जॉनी लीवर, बमन ईरानी और संजय मिश्रा भी हैं.
इनपुट-IANS
दीपल सिंह