अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार हैं. एक दूसरे को बेपनाह प्यार करने के साथ ये दोनों हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं. इन दिनों काजोल और अजय देवगन अपने बेटे युग और बेटी न्यासा संग हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं. हॉलिडे से काजोल लगातार फोटो शेयर कर रही हैं.
हाल ही में काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेकेशन से एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में अजय देवगन और उनके बेटे युग पूल में एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड में हरियाली नजर आ रही है. काजोल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “Thinking about all this glory surrounding us ..... somewhere in the mountains.”
बता दें कि इससे पहले काजोल ने फैमिली संग अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की. फोटो में काजोल, अजय देवगन और उनके दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं. फोटो के बैकग्राउंड में चारों तरफ फैली हरियाली और पहाड़ दिखाई दे रहे हैं.
काजोल और अजय देवगन की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो फिल्म तानाजी में 12 के लंबे गैप के बाद एक साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 2020 में 10 जनवरी को रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के साथ ही ओम राउत अपनी डायरेक्शन पारी की शुरुआत करेंगे. इस फिल्म में काजोल और अजय के अलावा सैफ अली खान भी नज़र आएंगे.
aajtak.in