काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' की रिलीज आगे बढ़ गई है. इसके निर्देशक प्रदीप सरकार को डेंगू हो गया है. वे अस्पताल में भर्ती हैं. फिल्म की रिलीज के समय को आगे बढ़ाकर अक्टूबर में कर दिया गया है. पहले यह फिल्म सात सितंबर में रिलीज होने वाली थी. फिल्म के आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, प्रदीप डेंगू से पीड़ित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
बयान में कहा गया, "अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद 'हेलीकॉप्टर ईला' की शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के लिए अमिताभ बच्चन वके साथ वाले दृश्य के लिए वह आएं. सेट पर उनकी विशेष देखभाल के लिए एक एंबुलेंस और डॉक्टर को रखा गया. शूटिंग पूरी करने के बाद इलाज जारी रखने के लिए वह फिर अस्पताल में भर्ती हो गए."
'Helicopter Eela' ट्रेलर: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन का सरप्राइज
बयान में कहा गया कि हालांकि, फिल्म के निर्माता अजय देवगन फिल्म को सितंबर में रिलीज करने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने और फिल्म के एक अन्य निर्माता जयंतीलाल गडा (पेन इंडिया लिमिटेड) ने इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया है.
फिल्म में काजोल एक सिंगल मां और उभरती गायिका के किरदार में हैं. इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन अभिनेत्री के बेटे के किरदार में है.
महेन्द्र गुप्ता