वायरल वीडियो पर नाहिद हसन की सफाई- मैंने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया

नाहिद हसन ने कहा कि छोटे विक्रेताओं और गरीबों को काम नहीं करने दिया जा रहा है. जो बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, वो ही सिर्फ काम कर रहे हैं. नाहिद ने कहा कि मेरे बयान की गलत व्याख्या की गई है. मीडिया को मुझपर उंगली उठाने से पहले तथ्यों को जानना चाहिए. मैंने किसी एक समुदाय का नाम नहीं लिया है.

Advertisement
नाहिद हसन ने दी सफाई नाहिद हसन ने दी सफाई

नीलांशु शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के कैराना से विधायक नाहिद हसन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने एक वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने बस एक सुझाव दिया है. मैं तब तक इस पर कायम रहूंगा जब तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिक्कतों का हल नहीं निकालती है.

नाहिद हसन ने कहा कि छोटे विक्रेताओं और गरीबों को काम नहीं करने दिया जा रहा है. जो बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, वो ही सिर्फ काम कर रहे हैं. नाहिद ने कहा कि मेरे बयान की गलत व्याख्या की गई है. मीडिया को मुझपर उंगली उठाने से पहले तथ्यों को जानना चाहिए. मैंने किसी एक समुदाय का नाम नहीं लिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, हम देश में सिर्फ 20 प्रतिशत हैं, मैं यह कहना चाहूंगा कि यह बीजेपी है जो सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त है. मैंने केवल गरीबों की आवाज उठाई है. बता दें कि वायरल वीडियो में नाहिद हसन अपने विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के दुकानदारों से सामान न लेने की अपील करते हुए दिखाई दिए.

वायरल वीडियो में साथ ही विधायक कह रहे हैं कि हम सामान खरीदते हैं तो इन भाजपाइयों की दुकान और घर चलता है, इसलिए सभी भाइयों से अपील है कि बीजेपी समर्थित दुकानों से सामान लेना बंद करें.

समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के इस विवादित बयान के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. केंद्र सरकार के मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा कि हिंदू भी मुसलमानों से सामान खरीदते हैं और मुसलमान भी हिंदुओं से सामान खरीदते हैं, लेकिन विधायक समाज में असहिष्णुता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. यह अच्छी बात नहीं है.

Advertisement

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने सपा विधायक के बयान को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि विधायक की नकारात्मक सोच की घोर निंदा होनी चाहिए. इससे किसी को फायदा नहीं होगा बल्कि समाज का नुकसान होगा.केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि व्यापारी की कोई जाति और धर्म नहीं होता है. यह नेता समाज को बांटने का काम करते हैं, हम सबका साथ सबका विकास करते हैं.

एसपी अजय पाल पांडे ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, हमने एएसपी श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव को मामले की जांच करने के लिए कहा है, जांच आज ही पूरी कर ली जाएगी और अगर वायरल वीडियो में सच्चाई है तो किसी भी दर्जे का नेता हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement