आंगनबाड़ी में अंडा देने की बात पर भड़की BJP, कहा- यह बर्दाश्त नहीं होगा

आंगनबाड़ियों में अंडे वितरित करने के प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों की धार्मिक मान्यताओं में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.

Advertisement
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो) कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

  • अंडे वितरित करने के प्रस्ताव पर बीजेपी का विरोध
  • लोगों की धार्मिक मान्यताओं में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए: बीजेपी

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ियों में अंडे वितरित करने के प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विरोध दर्ज कराया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि लोगों की धार्मिक मान्यताओं में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.'

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द ही आंगनबाड़ी में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अंडे वितरित करने के लिए दिए जाएंगे. इस ऐलान के साथ ही बीजेपी को कमलनाथ सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने का फैसला बहुत ही शर्मनाक है और हम इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ किया है.  लोगों के धार्मिक विस्वास में किसी को भी हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है चाहे वह सरकार ही क्यों न हो.

 

कमलनाथ सरकार ने अपने इस फैसले के पीछे वजह बताई कि इससे प्रदेश में कुपोषण को मिटाने में मदद मिलेगी, अंडे में कई पोषक तत्व होते हैं जो गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होगा. इस योजना को प्रदेश में नवंबर से लागू किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement