शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. पहले दिन बंपर कमाई के बाद कबीर सिंह ने ओपनिंग वीकेंड में 70.83 करोड़ का कलेक्शन किया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने चौथे दिन के आंकड़े शेयर किए हैं. सोमवार को कबीर सिंह ने 17.5 करोड़ की कमाई की है. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 88.37 करोड़ रुपए हो गई है.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- कबीर सिंह सेंसेशनल है. सोमवार को वर्किंग डे के दिन 17.5 करोड़ कमाए. बड़ी-बड़ी फिल्में रविवार को ऐसी कमाई नहीं कर पाती है. कबीर सिंह 2019 की हाईएस्ट ग्रोसर मूवी उरी को चैलेंज कर सकती है. बता दें, उरी का लाइफटाइम कलेक्शन 245.36 करोड़ रुपए है. ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. ये मूवी पांचवे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.
साउथ इंडिया में भी कबीर सिंह की शानदार कमाई
तरण आदर्श का कहना है कि कबीर सिंह इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्में जैसे भारत, केसरी, टोटल धमाल और गली बॉय से बेहतर ट्रेंड कर रही है. कबीर सिंह हिंदी बेल्ट के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के सिनेमाघरों में भी अच्छी कमाई कर रही है.
शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है कबीर सिंह
कबीर सिंह, शाहिद कपूर के करियर की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हो गई है. ये शाहिद-कियारा की हाईएस्ट ओपनर के साथ 2019 की सबसे बड़ी नॉन हॉलिडे ओपनर भी बन गई है. अड़ियल और क्रेजी लवर की भूमिका में शाहिद कपूर हर सीन में जमे हैं. एक्टर के लाउड करेक्टर की हर कोई तारीफ कर रहा है.
कबीर सिंह 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को तेलुगू ब्लॉकबस्टर मूवी अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वांगा ने ही डायरेक्ट किया है. कबीर सिंह को अर्जुन रेड्डी की टोटल कॉपी कहा जा रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि कबीर सिंह की सफलता शाहिद कपूर के करियर को नई दिशा देने वाली है.
aajtak.in