संजय मिश्रा की फिल्म कामयाब बॉलीवुड के कैरेक्टर अभिनेताओं से जुड़ी एक कड़वी-मीठी कहानी के बारे में है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस किया है. कई फेस्टिवल में धूम मचाने वाली फिल्म कामयाब अब 6 मार्च 2020 में रिलीज के लिए तैयार है.
क्या है फिल्म की स्टारकास्ट?
फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नज़र आएंगे. इस फिल्म को हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है. बता दें कि हार्दिक ने अपनी शॉर्ट फिल्म 'अमदावाद मा फेमस' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है.
यहां देखें ट्रेलर...
क्या है फिल्म की कहानी?
ट्रेलर में सुधीर (संजय मिश्रा) की कहानी दिखाई गई है जो एक सुपरस्टार अनुभवी कैरेक्टर अभिनेता हैं. लेकिन जब उसे पता चलता है कि वह 499 फिल्मों में काम कर चुके है, तब वह अपनी '500' का रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी रिटायरमेंट से बाहर आने का फैसला करता है! ट्रेलर में एक चरित्र अभिनेता की दिल को छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है जो राउंड फिगर के लिए तत्पर है. और ऐसी रिकॉर्ड ब्रेकिंग भूमिका निभाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
ट्रेलर में संजय मिश्रा ने शानदार एक्टिंग की है. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.
पर्दे पर आसिम रियाज-सुहाना खान आएंगे साथ? करण जौहर ने दिया ये जवाब
करण पटेल बने रोहित शेट्टी के शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, ले रहे इतनी फीस
गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित कामायाब 6 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली है.
aajtak.in