ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामे जाने के बाद ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ हरकत में आई है. है. राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उससे संकेत मिलता है कि पार्टी इस ओर कितना ध्यान दे रही है. कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती बग़ावत को दबाने की है क्योंकि पार्टी के राज्यों के मज़बूत क्षत्रप अब आंख मूंद कर आलाकमान के हुक्मनामे मानने को तैयार नहीं हैं.
कांग्रेस के पूर्व सांसद राजीव शुक्ला के लिए महीनों का इंतज़ार खत्म हुआ. शुक्ला ने गुरुवार शाम को एक ट्वीट में गुजरात से राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की पेशकश पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और साथ ही इसके बदले पार्टी संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई.
कभी गांधी परिवार के नजदीकी समझे जाने वाले शुक्ला को गुरुवार सुबह ‘10 जनपथ’ से फोन आया जिसमें उनकी उम्मीदवारी की पुष्टि की गई. आखिर शुक्ला को क्यों ट्वीट करने के लिए मजबूर होना पड़ा? दरअसल इस ट्वीट के पीछे पार्टी की सेवा के लिए अंदर की आवाज़ नहीं बल्कि कुछ और ही वजह थी.
वो वजह थी कांग्रेस की गुजरात यूनिट की ओर से बाहरी शख्स को उम्मीदवार बनाए जाने पर जताई जाने वाली नाराज़गी. असलियत ये है कि स्थानीय तौर पर विद्रोह ने पार्टी को आखिरी मौके पर उम्मीदवार बदलने के लिए विवश किया.
यह भी पढ़ें: भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा, शिवराज समेत कई नेता रहे मौजूद
क्या इस घटनाक्रम के पीछे गुजरात प्रभारी और राहुल गांधी के विश्वासपात्र माने जाने वाले राजीव साटव की कोई भूमिका रही, ये कयास लगाने जैसा है. राजीव शुक्ला को अहमद पटेल का नजदीकी माना जाता है. वहीं राहुल राज्य सभा में ज्यादा से ज्यादा अपनी टीम से जुड़े लोगों को भेजना चाहते थे. ऐसे में कयास के सच होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
भूपिंदर हुड्डा भी मुखर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा भी कुछ दिन पहले बंद दरवाजों में हुई बैठक में काफी मुखर रहे. उन्होंने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के नाम राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए सिरे से खारिज कर दिए. हुड्डा ने पार्टी आलाकमान को साफ कर दिया कि राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ही हक़दार हैं.
यह भी पढ़ें: भोपाल: शिवराज के घर सिंधिया ने खाया रात का खाना, डिनर टेबल पर सियासत की चर्चा
राज्यसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कई बड़े चेहरों को मायूस होना पड़ा. सुरजेवाला के समर्थक मानते हैं कि सुरजेवाला ऐसे नेता हैं जिन्होंने काम को अपनी सेहत और परिवार से ऊपर रखा लेकिन इसके बावजूद उन्हें आज्ञाकारी कार्यकर्ता होने की कीमत चुकानी पड़ी है.
आरपीएन सिंह इस वक्त पडरौना में अपने घर पर हैं. उनके समर्थक भी मानते हैं कि झारखंड में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बावजूद उनके नाम पर विचार तक नहीं किया गया.
शिवकुमार की आई आलाकमान को सुध
सिंधिया के पार्टी से बाहर जाने के बाद कर्नाटक के पार्टी दिग्गज डीके शिवकुमार की भी आलाकमान को सुध आ गई. उन्हें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया. डीके लंबे समय से इस नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे थे.
पार्टी के इनसाइडर्स मानते हैं कि सिंधिया ये अच्छी तरह जानते थे कि उनके साथ भी ऐसा ही होगा इसलिए उन्होंने कांग्रेस को आइना दिखाते हुए पाला बदल कर बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने भी उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बना कर उनका पार्टी में स्वागत किया.
सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऐसा ही करने वाला कतार में अगला कौन है? पार्टी में राजनीतिक समीकरण बदल चुके हैं. सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर चुटकियों की बाढ़ आई हुई है. पायलट ने तो एक ट्वीट में सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर निराशा भी जताई.
हालांकि अटकलों का बाजार गर्म है कि किस तरह मिलिंद देवड़ा भी सिंधिया का रास्ता अपना सकते हैं. सोशल मीडिया पर जिस तरह देवड़ा मुखर रहे हैं उसने आग में पेट्रोल जैसा काम किया है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूरी तरह स्वस्थ नहीं होने और राहुल गांधी के तटस्थ रुख अपनाने से कांग्रेस में होने वाले घटनाक्रम ऐसे नहीं हैं जो कार्यकर्ताओं में ज़्यादा जोश जगाते हों.
मौसमी सिंह