राज्यसभा का दंगल: कांग्रेस विधायकों की होगी चुनावी ट्रेनिंग, रिजॉर्ट में डटे गहलोत-पायलट

मैरियट होटल में देश के अलग-अलग राज्यों से आए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मोटिवेशनल सेशन्स होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह भी 19 जून तक रिजॉर्ट में रुकें. केसी वेणुगोपाल संभवत आज चले जाएंगे. सीएम ने उन्हें निश्चिंत होकर जाने के लिए कहा है.

Advertisement
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट (फाइल फोटो) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

  • कांग्रेस विधायकों को दी जाएगी मोटिवेशनल क्लास
  • 19 जून तक सीएम गहलोत भी रह सकते हैं मौजूद
राज्यसभा चुनाव को लेकर दिल्ली रोड पर जेडब्ल्यू मैरियट होटल में कांग्रेस की विधायकों को बचाने की कवायद जारी है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट होटल जेडब्ल्यू मैरियट पहुंच गए हैं. सचिन पायलट विधायकों के साथ ही सुबह का नाश्ता करेंगे.

पायलट शुक्रवार को विधायक दल की बैठक के बाद होटल से चले गए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार रात से ही रिजॉर्ट में हैं. देर रात तक विधायकों के ग्रुप के साथ बैठे रहे. मुख्यमंत्री और राजनीति के पुराने किस्सों का दौर भी चलता रहा.

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को साथ विधायकों के साथ वक्त बिताने के लिए कहा है. कोरोना महामारी को लेकर भी सीएम ने विधायकों से फीडबैक लिया.

विधायक खेलेंगे क्रिकेट मैच!

मुख्यमंत्री ने विधायकों की व्यवस्था कर रहे मुख्य सचेतक महेश जोशी और महेंद्र चौधरी को 19 जून तक विधायकों के मनोरंजन के भी निर्देश दिए हैं. रिजॉर्ट में विधायकों के बीच क्रिकेट मैच, मनोरंजक फिल्म दिखाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन कराए जाएंगे.

राजस्थान में कांग्रेस टेंशन में क्यों, राज्यसभा चुनाव की आड़ में ऑपरेशन लोटस तो नहीं?

विधायकों के होंगे मोटिवेशन सेशन्स

देश के अलग-अलग राज्यों से आए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मोटिवेशनल सेशन्स होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह भी 19 जून तक इसी रिजॉर्ट में रुकें. केसी वेणुगोपाल संभवत आज चले जाएंगे. सीएम ने उन्हें निश्चिंत होकर जाने के लिए कहा है.

Advertisement

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस के दिग्गज पहुंचे जयपुर, विधायकों को साधने में जुटे

विधायकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

विधायकों को आज राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. चुनाव पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला विधायकों को संबोधित करेंगे. रणदीप सुरजेवाला वोट देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे.

12 बजे से 1:30 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा और उसके बाद शाम को विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का शाम 6 बजे से 8 बजे तक आयोजन होगा. गौरतलब है कि 19 जून तक विधायकों को इसी तरह से होटल में रहना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement