Exclusive: बीबर की ऐसी दीवानगी, एक झलक पाने के लिए छोड़ दी नौकरी

कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के फैन्स तो पूरी दुनिया में है लेकिन आज मुंबई में हो रहे कॉन्सर्ट की हर बात खास है. अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए क्या आप नौकरी छोड़कर कहीं भी जाने के लिए तैयार हो जाएंगे?

Advertisement
उत्तराखंड से मुम्बई आया जस्टिन बीबर का फैन उत्तराखंड से मुम्बई आया जस्टिन बीबर का फैन

शिवांगी ठाकुर

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर पर्पज टूर के तहत आज भारत में अपना कॉन्सर्ट करने के लिए पहुंच चुके हैं. डी.वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई के बाहर सुबह से ही फैंस की भीड़ इकट्ठा होने लगी है. यहां पर एक जस्टिन का एक ऐसा फैन भी पहुंचा है जिसने उनकी एक झलक देखने के लिए उत्तराखंड से मुम्बई आया है.

जस्टिन बीबर के इस फैन से आजतक की टीम की मुलाकात हुई जो अपना घर, नौकरी और शहर छोड़ मुम्बई भाग आए हैं. जी हां, जस्टिन बीबर के इस फैन का नाम है रमेश भट्ट. रमेश 22 साल के हैं और जस्टिन बीबर के बहुत बड़े फैन हैं. उत्तराखंड के रहने वाले रमेश को जबसे पता चला है कि जस्टिन मुम्बई आ रहे हैं तभी से वो काफी एक्ससाइटेड हैं. अपना सब कुछ छोड़छाड़ कर पिछले एक हफ्ते से मुम्बई में अपना डेरा जमाए हुए हैं.

Advertisement

बीबर का फीवर: मुंबई के पाटिल स्टेडियम के बाहर लगी फैंस की भीड़, देखें PHOTOS

रमेश पिछले एक हफ्ते है मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जस्टिन जिस होटल में ठहरे है वहां के चक्कर लगा रहे हैं जिससे की एक बार ही सही पर वो अपने चहेते सिंगर बीबर की एक झलक पा सकें. रमेश दिल्ली में एक फार्मेसी कंपनी में काम करते हैं और उनकी नौकरी लगे अभी सिर्फ 3 महीने ही हुए हैं. फिर भी वो जस्टिन बीबर के लिए अपनी नौकरी छोड़ मुम्बई आ गए हैं. जस्टिन बीबर के 'Sorry' और 'Purpose' ये दो गाने रमेश को बहुत पंसद हैं.

सोनाक्षी नहीं बनेंगी जस्ट‍िन बीबर के शो का हिस्सा, वजह कर देगी हैरान

इस अनोखे फैन को देखकर ये तय हो गया है कि ना सिर्फ विदेश में बल्कि हमारे देश मे भी जस्टिन बीबर के एक से बढ़कर एक फैन्स है.

Advertisement

यू-ट्यूब के इस वीडियो ने जस्टिन बीबर को स्टार बना दिया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement